Whatsapp Special Trick : सब की तरह आप भी Whatsapp के इस फीचर से आ गए है तंग ? बस ये तरीका अपनाएं और हो जाएं टेंशन फ्री

 
Whatsapp Special Trick : सब की तरह आप भी Whatsapp के इस फीचर से आ गए है तंग ? बस ये तरीका अपनाएं और हो जाएं टेंशन फ्री

Whatsapp Special Trick : Whatsapp Group notification कई बार काफी परेशान करने वाला हो सकता है, खासकर अगर आप जिस व्हाट्सएप ग्रुप के साथ काम कर रहे हैं, उसमें बड़ी संख्या में लोग हैं तो.

सौभाग्य से, एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर Whatsapp में ग्रुप नोटिफिकेशन को डिसेबल करना संभव है, जबकि पर्सनल व्हाट्सएप नोटिफिकेशन को आपके एंड्रॉइड फोन पर अपीयर होने की परमिशन देता है.

इस तरह आप अपने करीबी परिवार और दोस्तों से किसी भी व्हाट्सएप मैसेज नोटफिकेशन को नहीं देखा करेंगे, साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि आपके Android फोन या टैबलेट पर व्हाट्सएप ग्रुप से परेशान करने वाले मैसेज ब्लॉक हों.

Whatsapp Group Notification को कैसे म्यूट करें

किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप को म्यूट करने के लिए ऐप को ओपन करें और उस ग्रुप को ढूंढें जिसके नोटिफिकेशन को आप साइलेंट करना चाहते हैं.

WhatsApp Group Join Now

ग्रुप पर लॉन्ग प्रेस करें और स्पीकर आइकन पर टैप करें जिसके ऊपर एक लाइन है. आपको पता चल जाएगा कि प्रक्रिया सही ढंग से की गई थी जब आप स्पीकर को चैट सूची में ग्रुप के नीचे दाईं ओर लाइन के साथ देखते हैं.

आठ घंटे, एक घंटे, या हमेशा के लिए ग्रुप नोटिफिकेशन्स को म्यूट करने के विकल्पों के साथ नई विंडो दिखाई देगी.

नोट- पहले Whatsapp नोटिफिकेशन को एक साल के लिए म्यूट कर सकता था, लेकिन उस ऑप्शन को ऑलवेज ऑप्शन से बदल दिया गया है.

आपको इस प्रक्रिया को उन सभी समूहों के लिए दोहराना होगा जिनकी सूचनाएं आप म्यूट करना चाहते हैं. आप अपने डिवाइस की सेटिंग के माध्यम से व्हाट्सएप के लिए ग्रुप नोटिफिकेशन को म्यूट भी कर सकते हैं, लेकिन इससे सभी साइलेंट हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें : Best inverter LED Bulb : लाइट चली जाए फिर भी इतने घंटों तक जलेगा ये स्पेशल बल्ब, कीमत भी है बेस्ट


 

Tags

Share this story