वाट्सएप का इस्तेमाल आज के समय में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई करता है जिसके कारण ही वाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लेकर आता रहता है. वहीं अब वाट्सएप ने अपने स्टेटस में एक कमाल का फीचर वॉयस मैसेज भी जोड़ दिया है जिससे अब स्टेटस लगाने में आपको और भी मजा आएगा. इतना ही नहीं अब आप अपनी आवाज वाट्सएप के स्टेटस पर भी शेयर कर सकते हैं.
नए फीचर में वाट्सएप के स्टेटस पर 30 सेकंड तक वॉइस मैसेज रिकॉर्ड (WhatsApp Voice Message Feature) करने और शेयर कर सकते हैं. यानि कि अब आप अपनी बात लिखने की जगह पर बोलकर भी शेयर कर सकते हैं, इससे सामने वाला आपकी आवाज भी सुन पाएगा. साथ ही आप अपने वॉयस नोट पर गाना भी लगा सकते हैं.
नए स्टेटस पर प्रोफाइल पर बनकर आता है रिंग
इसके अलावा कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक और नया अपडेट फीचर लेकर आई है. नए स्टेटस प्रोफाइल पर रिंग बनकर आने लगता है जिससे आपको पता चल जाता है कि इस शख्स ने अपने स्टेटस पर अभी कुछ लगाया है, उसे देखने से आप कभी नहीं चूकेंगे.
वहीं अगर आप अपने स्टेटस पर कोई लिंक पोस्ट करते हैं, तो लिंक के कंटेंट का एक विज़्युअल प्रिव्यू ठीक उसी तरह आपको नजर आएगा. जैसा संदेश भेजने पर दिखाई देता है. गौरतलब है कि ये नए फीचर पूरी दुनिया में यूज़र्स के लिए रोलआउट कर दिए गए हैं जल्द ही इसे सुविधा लोगों को मिलनी शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: अब ब्लू टिक वाले करेंगे मोटी कमाई, जानें क्या है Elon Musk का नया प्लान