comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकWhatsApp पर स्टेटस लगाने में अब आएगा और मजा! जोड़ा गया ये गजब का नया फीचर

WhatsApp पर स्टेटस लगाने में अब आएगा और मजा! जोड़ा गया ये गजब का नया फीचर

Published Date:

वाट्सएप का इस्तेमाल आज के समय में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई करता है जिसके कारण ही वाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लेकर आता रहता है. वहीं अब वाट्सएप ने अपने स्टेटस में एक कमाल का फीचर वॉयस मैसेज भी जोड़ दिया है जिससे अब स्टेटस लगाने में आपको और भी मजा आएगा. इतना ही नहीं अब आप अपनी आवाज वाट्सएप के स्टेटस पर भी शेयर कर सकते हैं.

नए फीचर में वाट्सएप के स्टेटस पर 30 सेकंड तक वॉइस मैसेज रिकॉर्ड (WhatsApp Voice Message Feature) करने और शेयर कर सकते हैं. यानि कि अब आप अपनी बात लिखने की जगह पर बोलकर भी शेयर कर सकते हैं, इससे सामने वाला आपकी आवाज भी सुन पाएगा. साथ ही आप अपने वॉयस नोट पर गाना भी लगा सकते हैं.

नए स्टेटस पर प्रोफाइल पर बनकर आता है रिंग

इसके अलावा कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक और नया अपडेट फीचर लेकर आई है. नए स्टेटस प्रोफाइल पर रिंग बनकर आने लगता है जिससे आपको पता चल जाता है कि इस शख्स ने अपने स्टेटस पर अभी कुछ लगाया है, उसे देखने से आप कभी नहीं चूकेंगे.

वहीं अगर आप अपने स्टेटस पर कोई लिंक पोस्ट करते हैं, तो लिंक के कंटेंट का एक विज़्युअल प्रिव्यू ठीक उसी तरह आपको नजर आएगा. जैसा संदेश भेजने पर दिखाई देता है. गौरतलब है कि ये नए फीचर पूरी दुनिया में यूज़र्स के लिए रोलआउट कर दिए गए हैं जल्द ही इसे सुविधा लोगों को मिलनी शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: अब ब्लू टिक वाले करेंगे मोटी कमाई, जानें क्या है Elon Musk का नया प्लान

Rishabh Bajpai
Rishabh Bajpaihttps://hindi.thevocalnews.com/
ऋषभ बाजपाई The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और पॉलिटिक्स में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Motorola Edge 30: 200MP कैमरे वाले स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, जानें ऑफर

Motorola Edge 30: मोटोरोला अपने स्मार्टफोन में बढ़िया डिस्काउंट...

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...