WhatsApp Trick:कहीं कोई और तो नहीं पढ़ रहा आपके व्हाट्सएप चैट? फटाफट अपनाएं ये उपाय

 
WhatsApp Trick:कहीं कोई और तो नहीं पढ़ रहा आपके व्हाट्सएप चैट? फटाफट अपनाएं ये उपाय

WhatsApp Trick: आज के दौर में व्हाट्एप लगभग हर दूसरा आदमी कर रहा है. ये दुनिया का भरोसेमंद मैसेजिंग एप्लीकेशन है. मगर टेक्नॉलोजी के इस दौर में चीजें बहुत आगे बढ़ गई हैं. अगर हम किसी से बात कर रहे हैं तो कुछ ट्रिक्स हैं जिनके जरिए हमारे मैसेज कोई तीसरा बंदा देख सकता है. अगर आपको भी ऐसा लगता है कि आपकी चैट्स कोई दूसरा पढ़ रहा है तो समझ जाइए कि आपका व्हाट्सऐप हैक हो चुका है. मगर घबराएं नहीं यहां हम आपको कुछ ऐसे WhatsApp Trick बताएंगे जिनके उपयोग के बाद आपकी ये परेशानी दूर हो जाएगी.

कैसे काम करता है WhatsApp Trick?

WhatsApp Web का इस्तेमाल करने के लिए ऐप के लिंक में डिवाइस नाम का एक फीचर्स दिया जाता है. इसे छोड़कर आप दूसरी डिवाइस में भी अपना व्हाट्सऐप यूज कर सकते हो. अगर लॉगिन नहीं होता है तो QR कोड को स्कैन करके भी आप व्हाट्सऐप यूज कर सकते हैं. इस तरह से दूसरा आपके व्हाट्सऐप पर सेंध लगाकर आपकी चैट्स पढ़ सकता है. ऐसा अक्सर हो जाता है कि हम अलग-अलग डिवाइस से व्हाट्सऐप यूज लेते हैं और वहां से उसे लॉगआउट करना भूल जाते हैं. तभी ऐसा ज्यादा होता है कि कोई हमारी चैट्स को पढ़ लेता है.

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Trick:कहीं कोई और तो नहीं पढ़ रहा आपके व्हाट्सएप चैट? फटाफट अपनाएं ये उपाय

इससे छुटकारा पाने के लिए आपको ध्यान रखना होगा कि अगर आप किसी और डिवाइस से लॉगिन हैं तो वहां से लॉगआउट कर दें. अगर आप भूल जाते हैं और आपको याद नहीं रहता कि कहां-कहां आपने व्हाट्सएप लॉगिन हैं तो फिक्र ना करें. आपको बस अपने WhatsApp Setting में जाना होगा और वहां पर लिंक्ड डिवाइस विकल्प होगा जहां से आप सभी डिवाइस को लॉगआउट कर सकते हैं. ऐसा करना तब जरूरी हो जाता है जब आप कहीं दूसरी जगह से लॉगिन करते हैं.

इसे भी पढ़ें: Big Battery Smartphone: लंबी बैटरी के साथ मार्केट में आए ये 4 धांसू स्मार्टफोन, जानें कीमत

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story