WhatsApp Tricks: बिना मोबाइल नंबर के चलाएं व्हाट्सएप, बस जान लें ये आसान सेटिंग

 
WhatsApp Tricks: बिना मोबाइल नंबर के चलाएं व्हाट्सएप, बस जान लें ये आसान सेटिंग

WhatsApp Tricks: आज के समय में हर दूसरे आदमी के हाथ में स्मार्टफोन है और उसमें व्हाट्सएप ऐप जरूर रहता है. ये बहुत ही आसान मैसेजिंग एप्लीकेशन है जहां आप चैट, कॉल और वीडियो कॉल कर सकते हैं. व्हाट्सएप को चलाने के लिए एक मोबाइल नंबर की जरूरत होती है. मगर कुछ ऐसी भी ट्रिक्स हैं जहां मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं होती. बस आपको ये WhatsApp Tricks सीखनी होगी जिसके जरिए आप सेटिंग करेंगे और आपका काम हो जाएगा.

जानें WhatsApp Tricks

व्हाट्सएप यूज करने के लिए आपको एक नंबर की जरूरत होती है लेकिन जरूरी नहीं कि वो एक मोबाइल नंबर हो. आप लैंडलाइन नंबर से भी व्हाट्सऐप भी चला सकते हैं. इसका तरीका बहुत ही आसान होता है. इसके लिए आपको एक एक्टिव लैंडलाइन नंबर चाहिए होगा. वहीं से प्रोसेस फोलो होगा और इस WhatsApp Tricks से आप लैंडलाइन नंबर से व्हाट्सएप चला सकते हैं. आप बस नीचे दिए स्टेप्स फॉलो कर लें-

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Tricks: बिना मोबाइल नंबर के चलाएं व्हाट्सएप, बस जान लें ये आसान सेटिंग
  1. सबसे पहले व्हाट्सएप ऐप अपने फोन या डेस्कटॉप पर इंस्टॉल करें इसके बाद Agree and Continue करें.
  2. इसके बाद वो लैंडलाइन नंबर एंटर कतरें और कंट्री कोड जरूर डालें. इसके बाद आपको मैसेज आएगा वेरिफिकेशन करने के लिए.
  3. यहां आपको Call Me के बटन पर क्लिक करें और जब ये इनेबल होगा तो आपके पास एक कॉल आएगा.
  4. इसके बाद आप कॉल रिसीव करेंगे तो वहां आपको वेरिफिकेशन कोड मिलेगा जिसे एंटर कोड में डालकर नेक्स्ट करना होगा.
  5. इसके बाद आपको आमतौर पर वही सेटिंग करनी है जो आप नॉर्मल व्हाट्सएप चलाने के लिए करना होता है.

इसे भी पढ़ें: 5G In India: Airtel 5G किन शहरों में कब तक कैसे होगा शुरू, पढ़ें पूरी जानकारी

Tags

Share this story