{"vars":{"id": "109282:4689"}}

WhatsApp update: डिलीट हुए मैसेज अब वापस देख सकेंगे आप, जल्द आने वाला है ये धांसू फीचर, पढ़ें

 

WhatsApp update: यूजर्स के सहूलियत के लिए समय समय पर अपने फीचर्स में या तो बदलाव करता है या फिर नए फीचर को लाता है. आपको कभी ऐसा लगता होगा कि व्हाट्सऐप (WhatsApp) मैसेज भेजने के बाद आपको फौरन लगा हो कि इसमें कुछ एडिटिंग की ज़रूरत है तो आपने भी सोचा होगा कि काश कोई एडिट ऑप्शन होता तो भेजे हुए मैसेज को एडिट कर सकते. तो बता दें कि ऐसा जल्द होने वाला है.

और अगर आपने कोई मैसेज गलती से डिलीट कर दिया है लेकिन इसे वापिस लाना चाहते हैं तो आप जल्द ही ऐसा भी कर सकेंगे. इसके अलावा, एक खास फीचर और आ रहा है जिससे यूजर्स अनरीड मैसेजेस को फिल्टर कर सकते हैं. WABetaInfo के अनुसार, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप न केवल ग्रुप पोल फीचर ला रहा है, बल्कि परिणाम देखने का विकल्प भी है.

अनरीड चैट फिल्टर

लेटेस्ट व्हाट्सऐप डेस्कटॉप बीटा में चैट सर्च बार के बगल में एक नया अनरीड चैट फिल्टर बटन है. केवल अनरीड मैसेज को देखने के लिए उस पर क्लिक करें और एक बार जब रीड कर लें. तो ये थे वो फीचर्स जो इस साल आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें : Smart TV: मात्र 16,999 रुपए में 43 इंच की शानदार टीवी को ले आएं घर, फिर नहीं मिलेगा ऐसा डिस्काउंट, देखें डिटेल