यूजर्स के लिए Whatsapp की नई सौगात, App से पेमेंट करने वालों को मिलेगा तरह-तरह से मोनेटरी बेनिफिट्स

 
यूजर्स के लिए Whatsapp की नई सौगात, App से पेमेंट करने वालों को मिलेगा तरह-तरह से मोनेटरी बेनिफिट्स
Whatsapp  अपने पेमेंट्स प्लेटफॉर्म का यूज करने के लिए नए ग्राहकों को लुभाने के लिए यूजर्स को कैशबैक के रूप में मौद्रिक लाभ यानी मोनेटरी बेनिफिट्स देने की योजना बना रहा है. वहीं, सोशल मीडिया दिग्गज मर्चेंट पेमेंट्स के लिए भी इसकी टेस्टिंग कर रही है. यह Whatsapp को अपने प्रतिद्वंद्वियों, जैसे कि Google Pay और PhonePe के साथ प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम करेगा, जिनकी भारत में UPI ट्रांसक्शन्स में एक प्रमुख बाजार हिस्सेदारी है. हाल ही में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अपनी पेमेंट सेवा के लिए व्हाट्सएप के यूजर्स की सीमा को 100 मिलियन तक बढ़ा दिया था. यह प्लेटफॉर्म के लिए एक बड़ा सकारात्मक पहलू था क्योंकि भारत में इसके पहले से ही 400 मिलियन से अधिक यूजर्स हैं, जो सहकर्मियों, दोस्तों और हर दिन अनेक ऑफर्स के लिए ऐप का लाभ उठा रहे हैं. Whatsapp अपने प्लेटफॉर्म पर ट्रांसैक्शंस करने के लिए यूजर्स को कैशबैक के रूप में 33 रुपये ($0.40) तक की पेशकश करने के लिए तैयार है. Whatsapp Pay का इस्तेमाल कर यूजर्स चैट विंडो से सीधे अपने कॉन्टैक्ट्स को पैसे भेज सकते हैं. व्हाट्सएप से इस कैशबैक को प्राप्त करने के लिए यूजर्स को कितने पैसे भेजने होंगे, इसकी कोई न्यूनतम सीमा नहीं होगी. यह बेनिफिट्स तीन ट्रांसक्शन्स में फैलाया जाएगा. भले ही यूजर Whatsapp Pay से अन्य यूजर्स को 1 रुपये से कम भेज रहे हों, वे ट्रांसैक्शन के लिए पात्र होंगे. व्हाट्सएप ज्यादातर ऑनलाइन पेमेंट के लिए यूजर अधिग्रहण को बढ़ावा देने और लोगों को जागरूक करने के लिए है कि वे इसके प्लेटफॉर्म के माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं. काउंटरपॉइंट रिसर्च के उपाध्यक्ष, नील शाह ने कहा, "हालांकि यह राशि इतनी बड़ी नहीं है, फिर भी यह कई भारतीयों को भुगतान करने के लिए प्लेटफॉर्म को व्हाट्सएप पर स्विच करने के लिए पर्याप्त कारण देगा." कंपनी ने बताया कि वह इस कैशबैक अभियान को चरणबद्ध तरीके से चला रही है ताकि व्हाट्सएप पर भुगतान की संभावनाओं को अनलॉक किया जा सके. गौर करने वाली बात है कि यह पहली बार नहीं है जब Whatsapp यूजर्स को कैशबैक ऑफर कर रहा है. यह भी पढ़ें :  Xiaomi 12 Pro की हुई इंडियन टेक मार्किट में शानदार एंट्री, कंपनी का दावा- सबसे हटकर है कैमरा सेटअप

Tags

Share this story