{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Realme 10 Series भारत में कब होगा लॉन्च? उससे पहले जान लें इसके धांसू फीचर्स

 

Realme 10 Series: रियलमी के स्मार्टफोन काफी पसंद किए जाते हैं. अब Realme 9 Series को भारत में काफी पसंद किया गया और अब Realme 10 Series का इंतजार हो रहा है. इसके लॉन्च की डेट सामने आ गई है और ये आपको 9 नवंबर से मिलने लगेगा. Realme 10 Pro और Realme 10 Pro+ 9 नवंबर को लॉन्च होंगे. लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं जिसके मुताबिक हम आपको इस मोबाइल के कुछ फीचर्स बताते हैं. अगर आपको ये मोबाइल लेना है तो इसके बारे में सबकुछ पहले ही जान लें.

क्या हैं Realme 10 Series के फीचर्स?

Realme 10 Series स्मार्टफोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें आपको 6.7 इंच का फुल एचडी स्क्रीन मिलेगा इसमें आपको AMOLED डिस्प्ले मिलेगा जो 2400X1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को मेडिटेक डेंसिटी 1080 चिपसेट प्रोसेसर का सपोर्ट दिया है. इस मोबाइल में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलता है.

108MP का गजब है कैमरा

इस मोबाइल में कंपनी ने बेहतरीन कैमरा दिया हुआ है. इस फोन से फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में आपको LED फ्लैश के साथ तीन कैमरा पाएंगे. इसमें आपको 108MP मेन कैमरे, 8MP और 2MP सेल्फी कैमरे मिलते हैं. ये मोबाइल 4890 mAh की बैटरी के साथ आता है और ये 5जी सपोर्ट होगा

कंपनी ने इस मोबाइल में हाइपरस्पेस, डार्क मैटर और नेब्युला ब्लू के साथ लॉन्च होगा. इस मोबाइल में 6.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगा. यहां बताए गए सभी फीचर्स संभावित हैं क्योंकि अभी ये मोबाइल लॉन्च नहीं हुआ है. इस मोबाइल में आपको सभी लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे जो आपकी सुविधा के अनुसार होंगे. इसकी कीमत फिलहाल सामने नहीं आई है और इसके बारे में आपको 9 नवंबर तक इंतजार करना होगा.

इसे भी पढ़ें: Best Neckband: मात्र 849 रुपये का नेकबैंड घर ले आएं, फास्ट चार्जिंग के साथ पाएं ये धांसू फीचर्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट