{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Xiaomi 13 Lite भारत में कब लॉन्च होगा? उससे पहले जान लें इसके फीचर्स

 

Xiaomi 13 Lite: अगर आपको बेहतरीन स्मार्टफोन चाहिए तो चीन की कंपनी शाओमी सबसे अच्छी कंपनी है. इसके मोबाइल और स्मार्ट टीवी इस समय भारत में खूब बिक रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ये कंपनी कम कीमत में बेहतरीन प्रोडक्ट दे रही है और लोगों को इसका फायदा भी मिल रहा है. शाओमी के बेहतरीन स्मार्टफोन में से शाओमी 13 Lite भी है जो फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं हुआ है. मगर लॉन्च से पहले आपको इसके फीचर्स जरूर बता सकते हैं.

क्या-क्या हैं Xiaomi 13 Lite के फीचर्स?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, IMEI डेटाबेस पर Xiaomi 13 Lite मोबाइल पाया गया है. ऐसा तभी होता है जब कोई मोबाइल भारत में लॉन्च होने वाला होता है. उस कंपनी का डेटाबेस आईएमईआई पर पाया जाता है. खबर ये भी है कि शाओमी 13 लाइट सितंबर, 2022 में लॉन्च हुआ था लेकिन भारत वालों को अभी इसके लिए इंतजार करना होगा.

गौरतलब है कि Xiaomi 12 Lite 5G NE और Xiaomi Civi 2 जो भारत में लॉन्च हो चुके हैं शाओमी 13 लाइट में भी वही रीब्रांडेड वर्जन होगा. शाओमी 13 लाइट के फीचर्स शाओमी सिवि 2 जैसे हैं, वैसे बता दें कि Civi सिर्फ चीनी मार्केट से खरीदा जा सकता है.

इस स्मार्टफोन में मिलेगा ट्रिपल कैमरा

उस फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. बैटरी 4500 mAh मिलेगी, ट्रिपल कैमरा है और मोबाइल 6.55 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है. जानकारी के मुताबिक, शाओमी 13 लाइट के फीचर्स भी शाओमी Civi 2 की तरह ही दिए हैं. हालांकि इससे जुड़ी विस्तार में जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.

इसे भी पढ़ें: Twitter Action: एलन मस्क के इशारों पर हजारों अकाउंट बैन, जानें क्यों हुआ ऐसा