WhatsApp पर ब्लॉक करके कौन निभा रहा है आपसे दुश्मनी, इस आसान तरीके से करें पता

 
WhatsApp पर ब्लॉक करके कौन निभा रहा है आपसे दुश्मनी, इस आसान तरीके से करें पता

WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए कुछ ना कुछ फीचर लाता ही रहता है. इसी कड़ी में अब  WhatsApp  आपके लिए एक ऐसा फीचर लाया है जिसके तहत कोई आपको ब्लॉक कर देता है और उसकी जानकारी आपको नहीं लग पाती है. तो अब इस नए फीचर के तहत आप ये एक आसान तरीका से पता कर सकते हैं कि किसने आपको कब ब्लॉक मारा है,

आप अगर जानना चाहते हैं कि आपको किसने ब्लॉक किया है. तो ये पता करने के लिए हम आपको जो आसान स्टेप्स बताएंगे आपको वो फॉलो करने होंगे. आप अगर ये स्टेप्स फोलो करते हैं तो आप पता लगा सकते हैं कि आपको किसने ब्लॉक किया है.

इन तरीकों से जानें आप ब्लॉक हैं या नहीं

आप को कॉन्टैक्ट की DP नजर नहीं आ रही है या कॉन्टैक्ट का Status भी नजर नहीं आ रहा है तो हो आपको Block कर दिया गया है. इन दो आसान तरीकों से आपको पता चल जाएगा कि आपको ब्लॉक किया गया है या नहीं?

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा आप यूजर को मैसेज भेजकर भी पता कर सकते हैं कि आपको ब्लॉक तो नहीं किया गया है. अगर आपका मैसेज डिलीवर हो रहा है तो इसका मतलब है कि आपको ब्लॉक नहीं किया गया है. लेकिन आपका मैसेज डिलीवर नहीं हो रहा है तो इसका मतलब है कि आप ब्लॉक हो कर दिए गए हैं.

WhatsApp

WhatsApp पर ब्लॉक करके कौन निभा रहा है आपसे दुश्मनी, इस आसान तरीके से करें पता
Source- PixaBay

आपको भी आपके दोस्तों या किसी जानने वालों द्वारा ब्लॉक कर दिया जाता होगा. ऐसे में आप भी पता करना चाहतें ही होंगे कि क्या आप ब्लॉक है या नहीं.. तो आज ही ये तरीके अपनाएं और तुरंत पता लगाएं कि क्या आपको भी ब्लॉक तो नहीं कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : काम की बात: अब बिना पूछे स्मार्टफोन से पता करें किसी के भी Wi -Fi का पासवर्ड, तुरंत जानें ये ट्रिक

Tags

Share this story