{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Wind Turbine: छत पर लगाइए फिर बिंदास लाइट जलाइए! बिजली बिल की अब नो टेंशन, जानें प्रोसेस

 

Wind Turbine: अगर आप अपने बढ़ रहे बिजली बिल से परेशान हैं तो फटाफट ये डिवाइस लगवा लीजिये. ये डिवाइस आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं. बहुत ही कम कीमत में आपको ये डिवाइस मिल जाएगी.

सर्दियों के समय भारी भरकम रूम हीटर और बिजली वाले गीजर सबसे ज्यादा बिजली खाते हैं. ऐसे में आपको अगर ऐसा डिवाइस मिल जाए जिससे आपके घर की बिजली बचे तो इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता. आज आपको एक ऐसी डिवाइस के बारे में बताएंगे जो आपको अपने छत पर लगानी होगी.

Wind Turbine लगवाने के क्या है प्रोसेस

आप आसानी से इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसकी कीमत बड़े लेवल पर मिलने वाले विंड टरबाइन की तुलना में कॉफी कम है. आपको बस अपने घर की छत पर ये डिवाइस लगाना होता है और फिर आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है.

Amazon

अगर आप बिजली खपत को खत्म करना चाहते हैं या कम से कम घर के एक फ्लोर पर बिजली को फ्री रखना चाहते हैं तो ये डिवाइस आपके काम की है. जिस डिवाइस की हम बात कर रहे हैं उसका नाम Qingyuan 12V 1200W Wind Generator with r Controller 5 B s Lantern Wind Turbine है. ये एक विंड पावर्ड जेनरेटर है.

क्या है इस डिवाइस की कीमत

इस डिवाइस को आपको बस अपने घर के टॉप फ्लोर पर लगाना होता है जहां पर सबसे ज्यादा हवा आती हो क्योंकि ये टरबाइन हवा में ही चलना शुरू करता है और फिर एनर्जी जेनरेट करता है. इसकी कीमत करीब 46,406 रुपये है.

इसे भी पढ़ें: Vivo X90 Series: प्रीमियम सेगमेंट के 5G फोन ला रही है वीवो, लॉन्चिंग से पहले बाजार में इसकी चर्चा, जानें खूबियां

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट