Winter Bucket: महंगे गीजर को कहिये Bye-Bye! अब बाल्टी में होगा पानी गर्म, जानें खूबियां

 
Winter Bucket: महंगे गीजर को कहिये Bye-Bye! अब बाल्टी में होगा पानी गर्म, जानें खूबियां

Winter Bucket: आजकल महंगे गीजर खरीदना काफी मुश्किल है. ऐसे में आप बाजार से गर्म पानी करने वाली बाल्टी ला सकते हैं. ये बाल्टी अंदर ही अंदर पानी को गर्म करती है. सर्दी आते ही सुबह-सुबह नहाने की दिक्कत होती है. ऐसे में गीजर अगर हो तो नहाने में आसानी होती है.

इसकी कीमत काफी कम होती है साथ ही साथ आप इसे कहीं पर भी ले जा सकते हैं क्योंकि यह बेहद हल्का होता है. ठंडे पानी को आप इसमें तुरंत गर्म कर सकते हैं. मार्केट में अब एक ऐसा गीजर आ गया है जो आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित होगा. यह बकेट गीजर होता है जो मार्केट में आजकल काफी ट्रेंडिंग हो रहा है. आइये जानते हैं इसकी कीमत क्या है.

WhatsApp Group Join Now

Winter Bucket की क्या है कीमत

नॉर्मल गीजर की तुलना में यह एक बेहद किफायती काफी दमदार प्रोडक्ट है. इसे आप ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 1,599 रूपए में खरीद सकते हैं. इसकी असल कीमत 2,499 रूपए है जिसमें आपको 36 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें तकरीबन 20 लीटर से 25 लीटर तक पानी एक बार में गर्म किया जा सकता है.

Winter Bucket: महंगे गीजर को कहिये Bye-Bye! अब बाल्टी में होगा पानी गर्म, जानें खूबियां
Geyser Bucket

बकेट के अंदर हीटिंग के लिए इमर्जन हीटर लगा रहता है जो पानी को कुछ ही मिनटों में खोला देता है. ट्रेंडिंग गीजर को असल में बकेट गीजर कहा जाता है क्योंकि इसे एक बकेट में ही तैयार किया गया है. इसमें पानी गर्म करने के लिए आपको ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती है और आप अलग झपकते ही पानी गर्म कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: ColorFit Caliber Buzz: रोज पिंक कलर में आ गई Noise की स्मार्टवॉच, जानें क्या है कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story