Winter Washing Machine: ठंडे पानी से कपड़े धोने की झंझट खत्म! आ गई गर्म पानी वाली वाशिंग मशीन, जानें कीमत

 
Winter Washing Machine: ठंडे पानी से कपड़े धोने की झंझट खत्म! आ गई गर्म पानी वाली वाशिंग मशीन, जानें कीमत

Winter Washing Machine: सर्दियों में कपड़े धुलने के लिए सबसे ज्यादा निकलते हैं. स्वेटर, जैकेट, जीन्स जैसे कपड़ों को ठंडे पानी से धुलना बहुत मुश्किल होता है. वाशिंग मशीन भी हर घर में होती है लेकिन ठंडे पानी से कपड़े धुलना सम्भव नही हो पाता है.

अब आपको घबराने की कोई जरूरत नही है. बाजार में एक ऐसी वाशिंग मशीन आ गई है जो अंदर से पानी को गर्म करके कपड़े धोएगी. इससे कपड़े मुलायम भी बने रहेंगे और आपको निकालते समय पानी ठंडा भी नही लगेगा. लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस इनबिल्ट हीटर वाशिंग मशीन को बनाया गया है.

Winter Washing Machine की क्या है कीमत

IFB 6KG Washing Machine With Inbuilt Heater की कीमत 27,690 रुपये है. अमेजन के जरिए आप इस इन-बिल्ट हीटर वॉशिंग मशीन को सिर्फ 23,790 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे आप No Cost EMI के साथ भी खरीद सकते हैं. आप चाहें तो 3,965 रुपये देकर भी वॉशिंग मशीन को खरीद सकते हैं, लेकिन इसके लिए Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड का यूज करना होगा. थोड़ी महंगी है लेकिन सर्दियों के लिए परफेक्ट है.

WhatsApp Group Join Now
Winter Washing Machine: ठंडे पानी से कपड़े धोने की झंझट खत्म! आ गई गर्म पानी वाली वाशिंग मशीन, जानें कीमत
Amazon

इस वाशिंग मशीन के क्या हैं फीचर्स

इस मशीन के जरिए सभी तरह के कपड़ अच्छी तरह से धुलते हैं. इसमें एक इन-बिल्ट हीटर भी है जो अपने आप ठंडे पानी को गर्म कर देता है. ये चाइल्ड लॉक ऑप्शन के साथ है. इसमें 800 rpm की हाई स्पिन स्पीड मिलता है जो तेजी से गीले कपड़ों को सुखाने का काम करती है. गर्म पानी से जिद्दी दाग और बैक्टेरिया दूर होते हैं. इस मशीन से बिजली खपत कम होती है.

इसे भी पढ़ें: Wall Room Heater: लो भाई! अब रूम हीटर भी AC की तरह दीवार पर जाएगा टंग! है सस्ता, टिकाऊ और बिजली बचाऊ

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story