WhatsApp के नए फीचर से कर सकते हैं पैसों का आदान-प्रदान , जानिए पूरा प्रोसेस

 
WhatsApp के नए फीचर से कर सकते हैं पैसों का आदान-प्रदान , जानिए पूरा प्रोसेस

Whatsapp का काम अब तक केवल टेक्स्ट और वीडियो मैसेज भेजने भर का था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। व्हाट्सएप में एक नए फीचर के लॉन्च होने के बाद इससे हम यूपीआई की तरह एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं।

जिसे मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने इस सर्विस को 2021 में शुरू किया है। जिस पर हम गूगूल पे, फोन पे और पेटीएम की तरह भुगतान भी कर सकते हैं।

व्हाट्सएप भी दूसरे भुगतान एप्लीकेशन की तरह ही भुगतान का काम करता है। इस पर भी हमें व्हॉट्सऐप को अपने बैंक अकाउंट से लिंक कराना होता है। वहीं पिन सेट करने के बाद भुगतान हो जाता है। इसके लिए हमें अपने फोन मे व्हाट्सएप्प ओपन करके सेटिंग मेंन्यू पर जाना होता है, फिर नीचे स्क्रॉल करके और भुगतान विकल्प पर टैप करना होता है।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/RoyalTechPro/status/1324717997525618688?t=xRZoo60HFNfya1lAreI8rQ&s=19

सूची से बैंक का चयन करके बैंक खाता विवरण प्रदान करके बैंक खाते का विवरण सफलतापूर्वक जोड़ा जाता है। फिर आसानी से पैसे का आदान-प्रदान कर सकते हैं।व्हाट्सएप में यह फीचर जुड़ने के बाद हमें बहुत बड़ी सुविधा यह मिली है की ,हम पैसे के आदान-प्रदान करने के लिए अलग कोई ऐप यूज करते थे।

पर अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि बात और वीडियो कॉल करने के लिए हम व्हाट्सएप का यूज तो करते ही थे ,पर अलग से जो एप्लीकेशन यूज़ करते थे। पैसे के आदान-प्रदान के लिए वह अब हमें व्हाट्सएप में ही उपलब्ध होगा।

https://youtu.be/0CHhCkukkX8

ये भी पढ़ें: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp लेकर आया ये जबरदस्त फीचर, जानिए कब और किन यूजर्स को मिलेगा.

Tags

Share this story