बिना वजह बताए ट्विटर ने Koo का अकाउंट कर दिया सस्पेंड, कू के सह-संस्थापक बोले-'कितना नियंत्रण करोेगे?'

 
बिना वजह बताए ट्विटर ने Koo का अकाउंट कर दिया सस्पेंड, कू के सह-संस्थापक बोले-'कितना नियंत्रण करोेगे?'

Koo Twitter Account Suspend: माइक्रो-ब्लॉगिंग एप कू के अकाउंट को ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म से सस्पेंड कर दिया है. जिसको लेकर कू के सह-संस्थापक ने एलन मस्क से सवाल पूछा है कि आखिर हमारा अकाउंट सस्पेंड करने की क्या वजह है? इससे साफ की है कि ट्वीटर ने बिना वजह बताए कू का खाता बंद कर दिया है. इतना ही नहीं सह-संस्थापक ने ये भी कहा है कि 'आखिर इस आदमी को ट्वीट पर कितना नियंत्रण चाहिए है'.

देखा जाए तो जब से ट्विटर के सीईओ एलन मस्क बने हैं, जब से कई सारे लोगों को अकाउंट बंद हो चुके हैं. अभी हाल ही में मस्क ने पत्रकारों के अकाउंट भी सस्पेंड कर दिए थे. क्योंकि उन पर निजी जानकारी लीक करने का आरोप था.

ट्विटर की इस हरकत पर कू के सह-संस्थापक मयंक बिदवतका भ़ड़क गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 'मैं भूल गया था, यहां और भी हैं! मैस्टोडॉन (Mastodon) का अकाउंट प्रतिबंधित हो गया. ट्विटर मैस्टोडॉन के लिंक्स को प्लेटफॉर्म पर नहीं आने दे रहा, यह कहकर कि वे असुरक्षित हैं. अब इसके बाद कू का ट्विटर हैंडल भी सस्पेंड. इस पर उन्होंने एलन मस्क से पूछा कि 'मतलब आखिर इस आदमी को कितना नियंत्रण हासिल करना है?'.

WhatsApp Group Join Now

क्या है Koo?

मार्च 2020 में लांच हुआ कू का एप दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है, इसके 5 करोड़ (50 मिलियन) से अधिक यूजर्स हैं. कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार फिलहाल कू एप भारत के अलावा अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, सिंगापुर, कनाडा, नाइजीरिया, यूएई, अल्जीरिया, नेपाल और ईरान सहित 200 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है, जिसमें करीबन 10 भाषाएं मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली, यूपी, बिहार और एमपी में ठंड दिखाएगी सितम, जानें देशभर का कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story