WWDC 2023 Event: वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में 5 जून को ऐपल पेश करेगी नए गैजेट्स, जानिए डिटेल्स

 
WWDC 2023 Event: वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में 5 जून को ऐपल पेश करेगी नए गैजेट्स, जानिए डिटेल्स

WWDC 2023 Event: इस साल जून महीने में वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस होने जा रही है. इसका आयोजन अगले महीने 5 जून से 9 जून तक होगा. इस इवेंट ऐपल अपने बेहतरीन गैजेट्स पेश करेगी जिसमें iOS 17 और नए मैकबुक के साथ पहला मिक्स्ड रियल्टी हेडसेट शामिल है. WWDC 2023 इवेंट साल का सबसे बड़ा इवेंट है. चार दिन के वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में कंपनी न्यू आईफोन, मैक और ऐपल वॉच के साथ नेक्स्ट जनरेशन ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 पेश करेगी. ऐपल इस साल के WWDC इवेंट में सबकी नजर मिक्स्ड रियल्टी हेडसेट पर रहेगी.

ऐपल पिछले 7 सालों से मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट पर काम कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपने पहले मिक्स्ड रियल्टी हेडसेट को 'रियल्टी प्रो' के नाम से लॉन्च कर सकती है. हेडसेट की एक्सपेक्टेड कीमत लगभग 3000 अमेरिकी डॉलर (2.48 लाख रुपए) है. इवेंट में ऐपल मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट, 15 इंच का मैकबुक एयर और सिलिकॉन के साथ मैकबुक प्रो लॉन्च कर सकता है.

WhatsApp Group Join Now

WWDC 2023 Event में ऐपल का क्या है प्लान

ऐपल इस साल के इवेंट में 15 इंच का पहला मैकबुक एयर पेश कर सकता है. इसके साथ ही कंपनी 13 इंच का मैकबुक प्रो और 24 इंच का iMac पेश कर सकती है. ऐपल इवेंट में watchOS 10, macOS 14 और iPadOS 17 को भी पेश कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, watchOS 10 में नए विजेट्स देखने को मिल सकते हैं.

ऐपल इस इवेंट में नेक्स्ट जनरेशन ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 को पेश कर सकती है. इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी डायनेमिक आइलैंड में नए फीचर्स शामिल करेगी. इसके साथ ही ऐपल न्यू जर्नालिंग ऐप, हेल्थ ऐप और मूड ट्रैकर फीचर को शामिल कर सकता है. इस इवेंट का आयोजन अगले महीने 5 जून से 9 जून तक होगा.

इसे भी पढ़ें: Redmi 10 Offer: लूट मच गई! रेडमी के फोन पर 6000 रुपये का सीधा मिल रहा डिस्काउंट, जानें खूबी

Tags

Share this story