WWDC Apple Event: वर्चुअल रियलिटी हेडसेट जैसे तमाम गैजेट्स से 5 जून को उठेगा पर्दा, जानिए डिटेल्स

 
WWDC Apple Event: वर्चुअल रियलिटी हेडसेट जैसे तमाम गैजेट्स से 5 जून को उठेगा पर्दा, जानिए डिटेल्स

WWDC Apple Event: ऐपल के वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन 5 जून को होने जा रहा है. ऐपल इवेंट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, इवेंट में वर्चुअल रियलिटी से रबरू कराया जाएगा और साथ ही कई अन्य गैजेट्स भी रिवील होंगे. ऐपल के इवेंट पेज पर कई सरप्राइज देखने को मिल रहे हैं. अगर आप AR एक्सपीरियंस चाहते हैं तो आपको ऐपल की वेबसाइट पर जाना होगा और लोगो पर क्लिक करना होगा इस तरह आप AR का अनुभव ले सकते हैं. वेबसाइट पर दिए गए ऐपल लोगो पर यूजर्स का नियंत्रण होता है जिसे वह किसी भी दिशा में घुमा सकते हैं.

ऐपल के लोगो का साइज छोटा और बड़ा कर सकते हैं. यूजर्स में AR और VR को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इवेंट में रियलिटी प्रो हेडसेट पेश किया जा सकता है. तेजी से बढ़ रही टेक्नोलॉजी के साथ अब नए-नए गैजेट्स विकसित हो रहे हैं. गेमिंग, शिक्षा और प्रोडक्टिविटी एंड क्रिएटिविटी के नजरिये से टेक्नोलॉजी का अहम योगदान है.

WhatsApp Group Join Now

WWDC Apple Event की क्या हैं हाइलाइट्स

इवेंट में 15 इंच साइज वाला मैकबुक दिखाया जा सकता है. ऐपल अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी पर बहुत फोकस करता है. कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ये जानकारी दी है. ऐपल इस इवेंट में iOS 17 अपडेट और AR/VR हेडसेट लॉन्च करेगा. Apple Hub ने ट्वीट किया कि WWDC23 का समय आ गया है. आने वाला सोमवार काफी रोमांचक भरा होने वाला है जिसमें नए AR/VR headset, 15 इंच वाला मैकबुक एयर और iOS 17 पेश किया जा सकता है.

कंपनी इवेंट में अपकमिंग आईफोन के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 पेश कर सकती है. तमाम बदलाव के साथ इसे लाया जाएगा. ऐपल इसके अलावा स्वास्थ ठीक रखने वाली हेल्थ ऐप भी लाने पर विचार कर रही है. कंपनी इस इवेंट में 15 इंच की स्क्रीन वाली नई मैकबुक एयर सीरीज लॉन्च कर सकती है. 14 इंच वाले मैकबुक एयर में M2 चिपसेट मिल सकती है. इवेंट के दौरान कंपनी Reality Headset लॉन्च करेगी. इस नए रियलिटी हेडसेट का नाम रियलिटी प्रो रखा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: Nokia 2660 Flip: बजट रेंज में 5 कलर ऑप्शन के साथ नोकिया लाया फ्लिप फोन, जानें खासियत

Tags

Share this story