comscore
Monday, March 20, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकXEMPT Party Pitcher: घर के फंक्शन के लिए जबरदस्त है ये वायरलेस स्पीकर, जानें खासियत

XEMPT Party Pitcher: घर के फंक्शन के लिए जबरदस्त है ये वायरलेस स्पीकर, जानें खासियत

Published Date:

XEMPT Party Pitcher: अब पार्टी करने की नहीं कोई टेंशन नहीं रहेगी. कोई भी त्योहार हो या घर मे फंक्शन बस इस वायरलेस स्पीकर लगा लें. एक्सेसरीज ब्रांड एक्सईएमपीटी ने एक्सईएमपीटी पार्टी पिचर मिनी पेश किया है. भारत में सभी प्रमुख ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर ये स्पीकर उपलब्ध होगा.

स्पीकर में पार्टी वाइब को बरकरार रखने के लिए मल्टी-कलर सेंस लाइट्स भी हैं. साथ ही बड़ी बैटरी यह सुनिश्चित करती है कि यह भारी उपयोग के लगभग 6 घंटे तक चलता रहे. RGB लाइट शो के कारण स्पीकर ऊर्जा से भरपूर है, जो बजाए गए संगीत की हर बीट से मेल खाता है.

XEMPT Party Pitcher की क्या है खूबी

स्पीकर में गिटार के लिए 1 इनपुट और वायर्ड माइक ग्लाइडिंग व्हील्स के लिए 2 अतिरिक्त इनपुट और एक टेलिस्कोपिक हैंडल है. जिससे आप जहां भी जाएं अपने उत्सव को ट्रांसपोर्ट कर सकें. पार्टी पिचर मिनी एक फ्रीक्वेंसी आधारित वायरलेस कराओके माइक के साथ आता है. आप एक्सईएमपीटी पार्टी पिचर मिनी को xemptlive.com और Tata Cliq के जरिए खरीद सकते हैं.

XEMPT Party Pitcher speaker
XEMPT Party Pitcher speaker

स्पीकर अपनी भारी 7500 एमएएच लिथियम-आयन बैटरी के साथ 06 घंटे तक का प्लेटाइम प्रदान करता है. ब्लूटूथ, FM, AUX और USB से SD कार्ड जैसे विभिन्न कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ इसे संचालित करना आसान है. स्पीकर में अल्ट्रा-डीप बास के साथ पूरी तरह कार्यात्मक कंट्रोल पैनल और 600W का PMPO आउटपुट है.

इसे भी पढ़ें: Budget 2023: बजट में सस्ते हुए स्मार्टफोन, टीवी समेत कई गैजेट्स, जानें कितनी मिली राहत

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Lenovo V15 Laptop: 4GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आ गया सस्ता लैपटॉप, जानें फीचर्स

Lenovo V15 Laptop: अक्सर काम करते समय लैपटॉप स्क्रीन...

Japan के प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कई अहम समझौतों पर लगी मुहर

Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित...

Xiaomi Fan: बस एक आवाज से आपका फैन हो जाएगा ऑन! जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

Xiaomi Fan: गर्मी में ठंडी हवा देने वाला शाओमी...

beatXP Smartwatch: AI वॉयस असिस्टेंट के साथ बहुत सस्ते में आ गई स्मार्टवॉच, जानिए कीमत

beatXP Smartwatch: अगर आप वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर लेना...