Xiaomi 13 Pro: शाओमी के स्मार्टफोन बहुत किफायती होते हैं. हालही में 5G स्मार्टफोन की डिमांड काफी बढ़ गई है. ऐसे में आपके लिए शाओमी बहुत सस्ता स्मार्टफोन जल्द ही लाने वाला है. शाओमी भारत में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा. इस फोन को 26 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा. भारत में भी शाओमी 13 प्रो को इन्हीं स्पेसिफिकेशन से लैस किया जा सकता है. फोन के चाइनीज वेरियंट के अनुसार, फोन को स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा. वहीं फोन में 6.73 इंच 2K OLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है.
फोन को 12 जीबी LPDDR5X रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज से लैस किया जाएगा. फोन के साथ 50 वाट की वायरलेस फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिल सकती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एनएफसी का सपोर्ट मिलेगा. ये स्मार्टफोन वाटरप्रूफ है.
Xiaomi 13 Pro की क्या है लॉन्चिंग डेट
फोन को 26 फरवरी को भारत मानक समय के अनुसार रात 9:30 बजे लॉन्च करने की बात कही गई है. शाओमी ने अब तक फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है. कंपनी ने हाल ही में इस फोन को घरेलू मार्केट में CNY 4,999 (करीब 61,000 रुपये) में लॉन्च किया है. भारत में भी इस फोन की इसी कीमत पर पेश किया जा सकता है.

फोन में 6.73 इंच 2K OLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है. फोन को 12 जीबी LPDDR5X रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज से लैस किया जाएगा. फोन के चाइनीज वेरियंट के अनुसार, फोन को स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Blue Tick Twitter: ट्विटर का ब्लू सब्सक्रिप्शन भारत में लॉन्च, अब देनी होगी मंथली फीस! जानें क्या है एलन का प्लान