comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकXiaomi 13 Pro की भारत में सेल शुरू, जानें कितनी है कीमत और कहां से खरीद सकते हैं ये गर्दाकाट फोन

Xiaomi 13 Pro की भारत में सेल शुरू, जानें कितनी है कीमत और कहां से खरीद सकते हैं ये गर्दाकाट फोन

Published Date:

Xiaomi 13 Pro: शाओमी ने हाल ही में भारत में अपने नए स्मार्टफोन शाओमी 13 प्रो को पेश किया था. इस फोन की बिक्री आज यानी 10 मार्च से शुरू हो चुकी है. फोन को कंपनी की आधिकारिक Xiaomi India वेबसाइट, Amazon, Mi Homes और Mi Retail Partners के माध्यम से खरीदा जा सकता है.

Xiaomi 13 Pro में सभी लेटेस्ट फीचर्स हैं. जैसे कि 2K रिजोल्यूशन के साथ 120Hz AMOLED डिस्प्ले, कोर्निंग गोर्रिला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट. Xiaomi 13 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन पर अब एक नजर डाल लें.

Xiaomi 13 Pro की क्या है कीमत

आपको बता दें कि कंपनी ने शाओमी 13 प्रो को सिंगल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उतारा है, जिसकी कीमत 79,999 रुपये रखी गई है। इसे दो कलर ऑप्शन- सिरेमिक व्हाइट और सिरेमिक ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।आपको बता दें कि शाओमी 13 प्रो Xiaomi India का अब तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन है। जो अभी भारी छूट के साथ उपलब्ध है।

शाओमी दे रहा ये बंपर ऑफर

12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट वाले Xiaomi 13 Pro की कीमत 79,999 रुपये है. फर्स्ट सेल में इस पर 10,000 रुपये की इंस्टैंट छूट दी जा रही है. अगर आप ICICI क्रेडिट और क्रेडिट EMI के जरिये Mi स्टोर से इसकी खरीदारी करते हैं तो आपको तुरंत 10,000 रुपये की छूट मिल जाएगी. इस फोन को आप Amazon पर भी खरीद सकते हैं. ICICI क्रेडिट और क्रेडिट EMI के अलावा डेबिट कार्ड ईएमआई की सुविधा भी मिल रही है, जिसपर 10,000 रुपये की छूट मिलेगी.

Xiaomi 13 Pro
Xiaomi 13 Pro

Xiaomi 13 Pro Specification and Features:

Xiaomi 13 Pro में 3200 × 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन, 522ppi पिक्सल डेंसिटी और 1900nits पीक ब्राइटनेस के साथ 120Hz LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. Xiaomi फ्लैगशिप पर 10-बिट डिस्प्ले पैनल लगभग 6.73 इंच का है और इसमें डॉल्बी विजन और एचडीआर10+ कंटेंट के लिए सपोर्ट है. यह एक कर्व्ड डिस्प्ले है जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है.

इसके साथ ही Xiaomi 13 Pro में Leica-tuned ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 1-इंच सेंसर आकार और ऑप्टिकल छवि स्थिरीकरण समर्थन के साथ 50MP Sony IMX989 सेंसर शामिल है. इसके साथ 3.2x ऑप्टिकल जूम और OIS सपोर्ट के साथ 50MP 75mm पोर्ट्रेट टेलीफोटो लेंस है. 119° देखने के क्षेत्र के साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी है. हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Blue Tick Twitter: ट्विटर का ब्लू सब्सक्रिप्शन भारत में लॉन्च, अब देनी होगी मंथली फीस! जानें क्या है एलन का प्लान

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Moto G32 ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 22 मार्च को होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

Moto G32: मोटोरोला अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन 22 मार्च को...

अब बिना ATM Card के भी निकलवा सकेंगे पैसे, RBI ने अपनाई ये नई तकनीक

RBI ने बैंकों को बिना कार्ड के इस्तेमाल के...

Gold Price Update: सोना हुआ सस्ता, चांदी की चमक भी घटी! जानें कितने कम हुए 10 ग्राम गोल्ड के रेट्स

Gold Price Update:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की...

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर बजरंगबली की होगी विशेष कृपा, जानिए अपनी राशि का हाल…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...