{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Xiaomi 13 Series: शाओमी ने ग्लोबल इवेंट में लॉन्च किये अपने 3 बेहतरीन फोन, जानें कीमत

 

Xiaomi 13 Series: काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे शाओमी यूजर्स के लिए शाओमी 13 सीरीज आ गई है. ग्लोबल इवेंट में शाओमी ने शाओमी 13 सीरीज से पर्दा उठा दिया है. स्मार्टफोन सीरीज को दिसंबर 2022 में सबसे पहले चीन में पेश किया गया था. लेकिन चीन में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर वाले शाओमी 13 और शाओमी 13 प्रो ही लॉन्च किए थे. अब कंपनी ने स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोससेर वाला शाओमी 13 लाइट भी लॉन्च कर दिया है. शाओमी 13 और शाओमी 13 Lite को 4500mAh की बैटरी के साथ उपलब्ध कराया गया है.

शाओमी 13 स्मार्टफोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के तीन सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शाओमी 13 लाइट में कंपनी ने 32 मेगापिक्सल के दो फ्रंट सेंसर दिए हैं.

Xiaomi 13 Lite

Xiaomi 13 Series की क्या है कीमत

स्टैंडर्ड शाओमी 13 की शुरुआती कीमत 999 यूरो (करीब 87,600 रुपये) है. शाओमी 13 लाइट के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 499 यूरो (करीब 43,800 रुपये) है. शाओमी 13 को ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट कलर में लॉन्च किया गया है जबकि शआोमी 13 लाइट ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर में आता है. शाओमी 13 सीरीज के स्टैंडर्ड वेरियंट में शाओमी 13 प्रो वाले ही सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर फीचर्स दिए गए हैं.

इस स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 दिया गया है. शाओमी 13 में 6.36 इंच OLED (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है. फोन में 4nm स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 12GB तक रैम व 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. कंपनी ने 4500mAh की बैटरी दी है जो 67W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है.

इसे भी पढ़ें: Flipkart Electronics Sale: गर्मी आते ही फ्लिपकार्ट पर इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर शुरू हो गई बंपर सेल, जानें क्या है सस्ता