comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकXiaomi 13 Series: 16GB RAM के साथ ये फोन देगा दमदार परफॉर्मेंस, जानें कब लांच होगी शाओमी की ये सीरीज

Xiaomi 13 Series: 16GB RAM के साथ ये फोन देगा दमदार परफॉर्मेंस, जानें कब लांच होगी शाओमी की ये सीरीज

Published Date:

Xiaomi 13 Series: शाओमी ने घोषणा की है कि बहुत जल्द एक इवेंट के दौरान शाओमी 13 सीरीज लांच करेगी. इस खबर के बाद शाओमी के यूजर्स काफी खुश हैं. बहुत लोग इस स्मार्टफोन का काफी समय से इन्तजार कर रहे थे. पिछले हफ्ते इसे चीन में लांच किया गया था जिसका रिजल्ट बहुत पॉजिटिव मिला है.

इस सीरीज के तहत शाओमी 13 और शाओमी 13 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च हुए थे. कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2023 के दौरान अपने लॉन्च इवेंट का ऐलान किया है. इस इवेंट के दौरान कंपनी शाओमी 13 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च करेगी. शाओमी 13 में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W वायर, 50W वायरलेस और 10W रिवर्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Xiaomi 13 Series में कैसे होंगे फीचर्स

शाओमी जल्द ही अपना लांच इवेंट आयोजित करेगा. इस इवेंट के लिए इनवाइट्स पब्लिक कर दिए गए है, जिसकी टैगलाइन “Experience new Xiaomi technology” दी गई है. शाओमी 13 और शाओमी 13 Pro के अलावा इस सीरीज में दूसरे स्मार्टफोन को भी पेश किया जा सकता है, जिसमें शाओमी 13S अल्ट्रा भी शामिल हो सकता है. इसमें 50MP का OIS-सक्षम Sony IMX 800 सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 10 MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है.

Xiaomi 13 Series
Xiaomi 13

फोन में लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है, जिसके साथ 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS4.0 स्टोरेज मिल सकती है. फोन में 6.36 इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 1,900 निट्स है. डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 12GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है. फोटोग्राफी के लिए फोन में Leica- ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: BSNL 4G Launch Date: आ गई वो तारीख जिसका था आपको इन्तजार! जानें क्या है बीएसएनएल 4जी की लॉन्चिंग डेट

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...