- विज्ञापन -
HomeटेकXiaomi 13 Smartphone: अब पानी में भीगने की नो टेंशन! आ रहा है वॉटरप्रूफ मोबाइल, जानें क्या है इसकी खासियत

Xiaomi 13 Smartphone: अब पानी में भीगने की नो टेंशन! आ रहा है वॉटरप्रूफ मोबाइल, जानें क्या है इसकी खासियत

Published Date:

Xiaomi 13 Smartphone: मार्केट में हर दिन अलग-अलग तरह के मोबाइल लॉन्च होते रहते हैं लेकिन कुछ स्मार्टफोन के लॉन्च होने का इंतजार लोग करते हैं. उनमें से एक है शाओमी 13 स्मार्टफोन, जो जल्द ही लॉन्च होने वाला है. 1 दिसंबर को शाओमी 13 Series लॉन्च किया जाएगा जिसके तुरंत बाद Xiaomi के CEO Lei Jun उस मोबाइल के बारे में बताएंगे. ऐसा बताया जा रहा है कि ये मोबाइल काफी स्लिम होने वाला है जो पानी में डूबने पर भी अच्छा चलेगा. चलिए आपको इस मोबाइल के बारे में बताते हैं.

कैसा होगा Xiaomi 13 Smartphone

शाओमी के CEO Lei Jun के अनुसार, शाओमी 13 वाटर प्रूफ होगा. इस सीरीज के सभी मॉडल्स को IP68 का सर्टिफिकेशन मिला है. इसका ये मतलब होता है कि अगर ये मोबाइल 1 मीटर के अंदर पानी में आधे घंटे तरक रहा तो भी ये खराब नहीं होगा. Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro संचालित स्पैनड्रैगन 8 Gen 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर रहेंगे. इस मोबाइल में MIUI 14 लोडेड होगा. शाओमी 13 में 6.28 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा.

xiaomi

जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा बाकी दो 13MP और 5MP होगा. वहीं मोबाइल में 8GB की रैम और 128 GB की स्टोरेज मिलेगी. इस मोबाइल में 4500 mAh की बैटरी होगी जो 67W पर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा. इस स्मार्टफोन को वाटर प्रूफ बनाया गया है जिससे पसीना या पानी लगने पर भी ये मोबाइल खराब ना हो.

इसे भी पढ़ें: Room Heater Buying Tips: कड़कड़ाती सर्दी से बचने के लिए खरीदने जा रहे हैं रूम हीटर? पहले जान लें ये काम की बात

Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगा सूर्यदेव का तेज और किस राशि का होगा कॉन्फिडेंस लो…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...