Xiaomi A Series TV: 10W हाई-पावर स्पीकर के साथ शाओमी लेकर आया है धांसू स्मार्ट टीवी, जानें कीमत

Xiaomi A Series TV: अगर आपको हर हफ्ते थियेटर जानें का मन करता है और बिजी शेड्यूल की वजह से जा नहीं पा रहे हैं तो आप शाओमी की A सीरीज स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं. नए Xiaomi A55/A65 कॉम्पिटिटिव एडिशन टीवी में हाई 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4K स्क्रीन दी गई है. शाओमी स्मार्ट टीवी A55/A65 कॉम्पिटिटिव एडिशन फुल मेटल बॉडी और ड्यूल 10W स्पीकर से लैस है. अगर आप सिनेमा वाला फील चाहते हैं तो आप ये स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं. Xiaomi TV कॉम्पिटिटिव एडिशन A55/A65 में दो 10W हाई-पावर स्पीकर दिए गए हैं जो Xiaomi साउंड इफेक्ट एल्गोरिथम के साथ बेहतरीन एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए काम करते हैं.
टीवी डीटीएस डिकोडिंग को सपोर्ट करते हैं जो व्यूइंग के दौरान थिएटर जैसा फील प्रदान करता है. नए Xiaomi TV घर में फार-फील्ड इंटेलीजेंट कनेक्टिविटी का सपोर्ट करते हैं. टीवी वॉयस कमांड से डिवाइसेज को चेक कर सकते हैं, मैसेज रिसीव कर सकते हैं और स्मार्ट होम गैजेट्स को कंट्रोल कर सकते हैं. टीवी वायरलेस स्क्रीन प्रोजेक्शन का भी सपोर्ट करते हैं और मल्टी-स्क्रीन लिंकेज का सपोर्ट मिल सकता है.
Xiaomi A Series TV की क्या है कीमत
शाओमी टीवी A55 कॉम्पिटिटिव एडिशन की कीमत 1,799 युआन (लगभग 21,282 रुपये) है जबकि A65 की कीमत 2,499 युआन (लगभग 29,563 रुपये) है. कंपनी ने चीन में ए-सीरीज स्मार्ट टीवी के नए कॉम्पिटिटिव एडिशन को पेश किया है. कनेक्टिविटी इंटरफेस में USB, HDMI, एवी और एस/पीडीआईएफ ऑडियो इंटरफेस शामिल हैं.
स्मार्ट टीवी की क्या है खासियत
इसमें 1.07 बिलियन कलर डिस्प्ले और डेल्टा ई रेटिंग लगभग 2 है. Xiaomi TV कॉम्पिटिटिव एडिशन में मेटल यूनीबॉडी डिजाइन दिया गया है. शाओमी TV A55 मॉडल में 55 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जबकि A65 में 65 इंच की डिस्प्ले मिलती है, जिनका रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल है. डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करती है जो कि गेमिंग, स्क्रीनकास्टिंग और अन्य परफॉर्मेंस-इंटेंसिव एप्लिकेशन के लिए बेस्ट है.
इसे भी पढ़ें: Windows 10: माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज़ 10 पर अपडेट देने से किया इनकार, मिलेगा 11 में अपग्रेड करने का मौका; जानें डिटेल्स