{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Xiaomi Civi 2s: लड़कियों को दीवाना बना देगा शाओमी का ये नया फोन, देखते ही कहेंगी- चुरा लिया है तुमने जो दिल को!

 

Xiaomi Civi 2s: स्टाइलिश दिखने वाला शाओमी का स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है. लीक हुई जानकारी के मुताबिक, फोन का मॉडल नंबर 23046PNC9C है. डिवाइस के नाम की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसको CIVI सीरीज का बताया जा रहा है. शाओमी सीवी 2एस का फोन लुक के मामले में ओपो और वनप्लस को कांटे की टक्कर देने वाला है. इस स्मार्टफोन की डिजाइन लड़कियों को काफी पसंद आने वाली है. शाओमी डिवाइस को चीन में MIIT अथॉरिटी द्वारा अप्रूवल मिला है. फोटो के हिसाब से ये स्मार्टफोन वूमन सेंट्रिक है.

डिवाइस में कर्व्ड एजिज के साथ एक AMOLED पैनल और एक पिल शेप का कटआउट होने की उम्मीद है, जिसमें 32-मेगापिक्सल के फ्रंट-फेसिंग कैमरों की एक पेयर होने की संभावना है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जल्द ही आने वाला Xiaomi Civi फोन काफी पतला होगा. डिवाइस के पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा.

Xiaomi Civi 2s की क्या है खासियत

Xiaomi हर सेगमेंट में अपने स्मार्टफोन लॉन्च करता है. कंपनी के पास CIVI सीरीज भी है, जिसके स्मार्टफोन वूमन सेंट्रिक होते हैं. अब CIVI सीरीज का एक और स्मार्टफोन आने वाला है. फोन का मॉडल नंबर 23046PNC9C है. डिवाइस के नाम की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इसको CIVI सीरीज का बताया जा रहा है. डिवाइस के नाम की पुष्टि नहीं हुई है.

डिवाइस चीन में अप्रैल की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है. हालिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जल्द ही आने वाला Xiaomi Civi फोन काफी पतला होगा. डिवाइस के पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. प्राइमरी कैमरा OIS-सक्षम Sony IMX800 होगा. शाओमी सीवी 2एस का फोन लुक के मामले में ओपो और वनप्लस को कांटे की टक्कर देने वाला है.

इसे भी पढ़ें: Asus ROG Phone 7: लॉन्च से पहले लीक हुई आसुस के स्मार्टफोन की जानकारी, 13 अप्रैल को होगा लॉन्च; जानें फीचर्स