{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Xiaomi New Smartphone: 200MP कैमरे वाले 5G फोन की धाकड़ एंट्री, New Year में मचाएगा धमाल, जानें कीमत

 

Xiaomi New Smartphone: अगर आप DSLR जैसा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपका इंतजार अब खत्म होने वाला है. अभी तक लोग लांच डेट जानने को बेकरार थे. अब कंपनी ने इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग की डेट बता दी है.

भारत में Redmi Note 12 Pro+ को 5 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. ब्रांड ने चीन में Redmi Note 12 सीरीज के चार मॉडल चीन में लॉन्च किए हैं. लेकिन यह अभी तक क्लियर नहीं है कि Redmi अपने चारों हैंडसेट को भारत में लॉन्च करेगा या सिर्फ एक को. Xiaomi ने जो जानकारी शेयर की है, उसमें सिर्फ Pro+ मॉडल का डिटेल है. आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन के क्या हैं फीचर्स.

Xiaomi New Smartphone के क्या हैं फीचर्स

इस हैंडसेट में 200mp प्राइमरी रियर कैमरा होगा और साथ ही 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा. Redmi Note 12 Pro+ में एक बड़ा 6.67-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर रिफ्रेश होता है. पैनल में 240Hz टच सैंपलिंग रेट है, और डॉल्बी विजन के साथ-साथ HDR10+ के लिए सपोर्ट है. इसमें 900nits ब्राइटनेस तक सपोर्ट है.

Redmi Note 12 Pro+

नया Redmi Note फोन MediaTek Dimensity 1080 SoC का उपयोग करता है, जो Realme 10 Pro+ स्मार्टफोन को भी पॉवर दे रहा है. इसमें सिक्योरिटी के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है यहां तक कि स्टीरियो स्पीकर भी हैं.

कैसा है इस जबरदस्त स्मार्टफोन का कैमरा

यह f/1.65 अपर्चर, 7P लेंस, ALD कोटिंग और OIS सपोर्ट के साथ 200-मेगापिक्सल Samsung HPX प्राइमरी सेंसर वाला भारत का पहला फोन होगा. Redmi Note 12 Pro+ में ट्रिपल कैमरा सेटअप है.

इसे भी पढ़ें: Acer Swift Edge: सबसे हलके और पतले लैपटॉप ने मचाया तहलका, 4K OLED डिस्प्ले देगा बढ़िया आउटपुट, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट