Xiaomi Pad 6 Pro: Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ आने वाला है नया टैबलेट, जानिए फीचर्स

 
Xiaomi Pad 6 Pro: Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ आने वाला है नया टैबलेट, जानिए फीचर्स

Xiaomi Pad 6 Pro: बाजार में इन दिनों टैबलेट की डिमांड बढ़ रही है. बड़ी स्क्रीन के साथ फीचर्स वाले टैबलेट तेजी से सक्सेस हो रहे हैं. लॉन्च से पहले शाओमी के नए टैबलेट की जानकारी लीक हो गई है. जानकारी के मुताबिक, शाओमी पैड 6 प्रो में 8840mAh की बैटरी हो सकती है. शाओमी डिवाइस मॉडल नंबर 23046RP50C के साथ नजर आया है जो कि पहले 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी नजर आ चुका है. यह आगामी टैबलेट ऑक्टा कोर Qualcomm SoC से लैस है जिसकी बेस क्लॉक स्पीड 2.02 GHz और अधिकतम क्लॉक स्पीड 3.19 GHz तक जा सकती है.

यह टैबलेट पहले 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी नजर आ चुका है. इस लिस्टिंग से यह भी कंफर्म होता है कि टैबलेट Adreno 730 GPU के साथ Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट से लैस होगा. शाओमी Pad 6 Pro में 11 इंच की AMOLED 2.8K डिस्प्ले होगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा.

WhatsApp Group Join Now

Xiaomi Pad 6 Pro टैबलेट के क्या होंगे फीचर्स

आगामी शाओमी Pad 6 में 11 इंच की LCD 2.8K डिस्प्ले होगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. प्रोसेसर के लिए यह Snapdragon 870 चिपसेट के साथ आएगा. इस टैबलेट में 8,840mAh की बैटरी होगी जो कि 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी. शाओमी Pad 6 सीरीज टैबलेट 50 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा और चार स्पीकर्स के साथ USB 3.0 पोर्ट से लैस होगा. टैबलेट 12GB RAM के साथ एंड्रॉयड 13 से लैस होगा. शाओमी Pad 6 Pro में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट मिलेगा.

शाओमी का नया स्मार्टफोन जल्द देगा दस्तक

शाओमी बाजार में Xiaomi 13 Ultra को 18 अप्रैल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस फ्लैगशिप फोन के साथ कंपनी Band 8 स्मार्ट बैंड और Pad 6 सीरीज टैबलेट भी लेकर आ रही है. अब लॉन्च से पहले Xiaomi Pad 6 Pro सर्टिफिकेशन साइट पर नजर आया है, जहां इस टैबलेट के फीचर्स का खुलासा हुआ है.

इसे भी पढ़ें: Boult Rover Pro: 7 दिन के बैटरी बैकअप के साथ बोल्ट ने पेश की एक चमचमाती स्मार्टवॉच, जानें कीमत

Tags

Share this story