Xiaomi S Series TV: बंपर छूट के साथ शाओमी के बड़े स्मार्ट टीवी में मिलेगा थियेटर का मजा, जानें ऑफर

Xiaomi S75 smart tv

Xiaomi S75 smart tv

Xiaomi S Series TV: शाओमी ने चीन में अपने S सीरीज के स्मार्ट टीवी S65 और S75 कुछ समय पहले पेश किये थे. अब इन स्मार्ट टीवी की चीन में बिक्री शुरू हो गई है. इस में 75 इंच की डिस्प्ले और S65 में 65 इंच की 4K डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है. यह डिस्प्ले HDR10 सपोर्ट, 94 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट और MEMC से लैस है. डिस्प्ले के चारों ओर थिन बेजल दिए गए हैं. डिस्प्ले वेरिएबल रिफ्रेश रेट, ऑटो लो-लेटेंसी मोड और AMD Freesync का सपोर्ट करती है.

टीवी में ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 6, 3 एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, 2 यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक ईथरनेट पोर्ट, आईआर ब्लास्टर और एनएफसी शामिल दिया गया है. टीवी में स्मार्ट होम डिवाइस कंट्रोल को सपोर्ट करने के लिए बिल्ट-इन एप्लिकेशन है. इसमें 65 इंच की 4K डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है.

Xiaomi S Series TV की क्या है कीमत

शाओमी स्मार्ट टीवी S65 की कीमत 3,499 युआन (लगभग 41,792 रुपये) है, लेकिन यह डिस्काउंट के बाद 2,999 (लगभग 35,820 रुपये) में उपलब्ध है. वहीं शाओमी TV S75 की कीमत 4,499 युआन (लगभग 53,709 रुपये) है, लेकिन वर्तमान में यह डिस्काउंट के बाद 3,999 युआन (लगभग 47,740 रुपये) पर उपलब्ध है. यह टीवी-बेस्ड क्लाउड गेमिंग का भी सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स सैकड़ों गेम एक साथ खेल सकते हैं.

टीवी में 3GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इनमें डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमोस और डीटीएस: एक्स के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर हैं जो 25W साउंड आउटपुट जनरेट कर सकते हैं. स्मार्ट टीवी में क्वाड-कोर Cortex-A73 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड कंपनी के अपने MIUI टीवी कस्टम इंटरफेस पर चलता है.

इसे भी पढ़ें: OnePlus Nord Buds 2: वनप्लस का नया ईयरबड्स देगा 36 घंटे का बैटरी बैकअप, जानें क्या है खासियत

Exit mobile version