Xiaomi TV Stick: अब आपके पुराने टीवी को ये डिवाइस बदल देगी स्मार्ट टीवी में, जानिए खासियत

 
Xiaomi TV Stick: अब आपके पुराने टीवी को ये डिवाइस बदल देगी स्मार्ट टीवी में, जानिए खासियत

Xiaomi TV Stick: अगर आपके पास यूएसबी स्लॉट वाला पुराना टीवी है और आप इसे नया स्मार्ट टीवी बनाना चाहते हैं. इसके लिए शाओमी आपके लिए 4K वाली स्मार्ट स्टिक लेकर आया है जो आपको एक अलग अनुभव देगा. नई टीवी स्टिक को डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी विजन और 4K रिजॉल्यूशन का सपोर्ट मिलता है. इसमें क्वाड कोर कॉर्टेक्स ए35 प्रोसेसर और ड्यूल बैंड वाई-फाई का सपोर्ट दिया गया है. स्टिक 4K में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे कई प्रीइंस्टॉल्ड एप मिलते हैं. शाओमी टीवी स्टिक को क्वाड-कोर Cortex A35 प्रोसेसर और ARM Mali-G31 MP2 जीपीयू से लैस किया गया है.

स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने मंगलवार को भारत में अपने नए स्मार्ट डिवाइस Xiaomi TV Stick 4K को लॉन्च कर दिया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.2, डुअल-बैंड वाई-फाई, एचडीएमआई और क्रोमकास्ट का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी ने इस टीवी स्टिक का टीजर हाल ही में जारी किया था.

WhatsApp Group Join Now
Xiaomi TV Stick: अब आपके पुराने टीवी को ये डिवाइस बदल देगी स्मार्ट टीवी में, जानिए खासियत
Xiaomi TV Stick 4k

Xiaomi TV Stick की क्या है कीमत

इसकी कीमत 4,999 रुपये यानी कि करीबन 60 यूएस डॉलर रखी गई है. डिवाइस को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 20 फरवरी से खरीदा जा सकता है. इसके साथ 2 जीबी रैम और 8 जीबी की स्टोरेज मिलती है. टीवी स्टिक को भारत में Android TV 11 ओएस पर पेश किया गया है.

इस टीवी स्टिक में 4K रिजॉल्यूशन वाली वीडियो को भी देखा जा सकता है. इसमें Netflix, Prime Video और Disney + Hotstar जैसे लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के लिए भी शॉर्टकट हैं. रिमोट में कई शॉर्टकट बटन का सपोर्ट दिया गया है. टीवी के साथ वॉयर कमांड वाला रिमोट मिलता है. इसके साथ डॉल्बी विजन, डॉल्बी एटमॉस और डीटीएस एचडी का भी सपोर्ट मिलता है.

इसे भी पढ़ें: Alert Malware App: गलती से भी मत करना इन खतरनाक ऐप्स को डाउनलोड, बैंक अकाउंट कहीं हो ना जाए खाली! जानिए डिटेल्स

Tags

Share this story