स्टाइलिश लुक में आ गई Xiaomi Watch S2, हेल्थ के साथ स्पोर्ट मोड का भी है धांसू फीचर, जानें कीमत

 
स्टाइलिश लुक में आ गई Xiaomi Watch S2, हेल्थ के साथ स्पोर्ट मोड का भी है धांसू फीचर, जानें कीमत

Xiaomi Watch S2: शाओमी की प्रीमियम स्मार्टवॉच ग्लोबल मार्केट में आ गई है. इसमें हेल्थ से लेकर स्पोर्ट मोड के सभी फंक्शन दिए हुए हैं. कंपनी ने इसे Xiaomi Watch S1 के अपग्रेडेशन के दौर पर लॉन्च किया है. वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ एक सेफ्टी ट्रैकिंग फीचर का सपोर्ट मिलता है.

वॉच के साथ स्टेनलेस स्टील बॉडी डिजाइन और 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है. वॉच में हार्ट रेट मॉनिटरिंग और SpO2 जैसे हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं. ये स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग और मल्टिपल स्पोर्ट्स मोड्स से लैस है. आइये जानते हैं इसकी कीमत.

Xiaomi Watch S2 की क्या है कीमत

वॉच दो वेरियंट में आती है. इसके 42 मिमी वेरियंट की कीमत 999 चीनी युआन यानी करीब 11,800 रुपये और 46 मिमी वेरियंट की कीमत 1,099 चीनी युआन यानी 13,000 रुपये है. वॉच को फिलहाल ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है. कंपनी जल्द इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है. शाओमी वॉच एस2 को ब्लैक, ब्लू, लाइट गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शन और लैदर और सिलीकॉल स्ट्रैप ऑप्शन में पेश किया गया है.

WhatsApp Group Join Now
स्टाइलिश लुक में आ गई Xiaomi Watch S2, हेल्थ के साथ स्पोर्ट मोड का भी है धांसू फीचर, जानें कीमत
Xiaomi Watch S2

इस स्मार्टवॉच के साथ एमआईयूआई वॉच ओएस मिलता है, जो एंड्रॉइड 6.0 और आईओएस 12.0 और इससे नए वर्जन के साथ आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है. शाओमी वॉच एस2 के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए बिल्ट-इन माइक्रोफोन और स्पीकर का सपोर्ट है. इसमें राउंड डायल मिलता है, जो 353ppi के पिक्सल डेंसिटी के साथ 1.43 इंच और 1.32 इंच के डिस्प्ले ऑप्शन में आता है.

वाच में 100 से अधिक दिए हैं स्पोर्ट मोड

शाओमी वॉच एस2 के साथ 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है, जिसमें वॉकिंग, साइकिलिंग, हाइकिंग, रनिंग और स्कीपिंग शामिल हैं. वॉच के साथ हार्ट रेट मॉनिटरिंग और SpO2 जैसे हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें स्ट्रेस मॉनिटरिंग, महिला स्वास्थ्य ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग का सपोर्ट है.

इसमें एक नया सेफ्टी ट्रैकिंग फीचर भी पैक किया है जो यूजर्स को किसी भी आपात स्थिति में क्विक कीस्ट्रोक के साथ जियोलोकेशन और एसओएस मैसेज भेजने की सुविधा देता है. कंपनी का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करने पर 12 दिनों तक चलाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: WhatsApp New Feature: यूजर्स को जल्द मिलने वाला है ‘View Once Text’ फीचर, जानें क्या है इसकी खासियत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story