Yamaha TW-ES5A Buds: म्यूजिक लवर्स का ख़ास ख्याल रखने आ गया लिसनिंग केयर वाला ईयरबड्स, जानें खूबियां

 
Yamaha TW-ES5A Buds: म्यूजिक लवर्स का ख़ास ख्याल रखने आ गया लिसनिंग केयर वाला ईयरबड्स, जानें खूबियां

Yamaha TW-ES5A Buds: यामाहा ने म्यूजिक लवर्स के लिए एक बेहतरीन ईयरबड्स पेश किया है. इसमें वो सारी खूबियां हैं जो एक प्रीमियम ईयरबड्स में होती है. कम्पनी ने Yamaha TW-ES5A ईयरबड्स पेश किये हैं. इसमें कई खास फीचर्स दिए हैं जैसे लिसनिंग केयर एक खास फीचर है. जो दावा करता है कि कानों की सुनने की क्षमता को बढ़ाता है.

इन ईयरबड्स को सिर्फ 3 फिजिकल बटन्स से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लेफ्ट बड पर सिर्फ एक बटन दिया गया है. इसे सिंगल प्रेस करने से ट्रैक प्ले या पॉज होता है और डबल प्रेस करने से ये एम्बिएंट लिसनिंग मोड में चला जाता है. राइट बड पर 2 बटन दिए गए हैं. इनसे ट्रैक स्किप करना या पुराने ट्रैक पर जाना, वॉल्यूम कम या ज्यादा करना और वॉइस असिस्टेंट से इंटरैक्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. आइये जानते हैं इसकी कीमत क्या है.

WhatsApp Group Join Now

Yamaha TW-ES5A Buds की क्या है कीमत

आप इसे ऑफिशियल वेबसाइट से 15,700 रूपए में खरीद सकते हैं. यह बड्स काफी अच्छे से फिट हो जाते हैं. इनमें कई तरह के फिन्स और ईयर टिप्स साथ में दिए गए हैं. इन्हें पहनकर बारिश में भी जाने पर कानों में पानी जाने की कोई गुंजाइश नहीं रहती है. इसके साइड फेसिंग ईयर टिप्स मैट ब्लैक प्लास्टिक के हैं.

Yamaha TW-ES5A Buds: म्यूजिक लवर्स का ख़ास ख्याल रखने आ गया लिसनिंग केयर वाला ईयरबड्स, जानें खूबियां
Yamaha TW-ES5A Buds

इन ईयरबड्स में बीट्स और ट्रेबल अच्छा मिलेगा. कंपनी ने एडवांस्ड लिसनिंग केयर फीचर पर काफी जोर दिया है. वॉल्यूम कम हो या ज्यादा, यह एक्यूरेट फ्रीक्वेंसी प्रोड्यूस करता है जिससे आपको इसके लिए जबरदस्ती हाई-वॉल्यूम पर म्यूजिक नहीं सुनना पड़ता है. बड्स 9 घंटों का प्लेटाइम है वहीं, केस 25 घंटों का अतिरिक्त बैकअप ऑफर करता है. इनके साथ क्विक चार्जिंग का फंक्शन भी मिलता है.

इसे भी पढ़ें: CES 2023: जल्द ही आने वाला है बिना बिजली से चलने वाला स्मार्ट टीवी! बस चार्ज कीजिये और महीने भर चलाइये, जानें खासियत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story