Year Ender 2022: बीते साल इन 5 स्मार्टफोन की रही सबसे ज्यादा डिमांड, जानें क्या है इनकी खासियत

 
Year Ender 2022: बीते साल इन 5 स्मार्टफोन की रही सबसे ज्यादा डिमांड, जानें क्या है इनकी खासियत

Year Ender 2022: भारत में स्मार्टफोन की डिमांड बीते साल जबरदस्त रही है. अक्टूबर महीने में 5G लांच होने के बाद स्मार्टफोन की डिमांड दोगुनी हो गई थी. अब मार्केट में 16 जीबी रैम और 1 टीबी तक की स्टोरेज वाले स्मार्टफोन भी उपलब्ध हो गए हैं.

इन फोन्स के साथ 5G सर्विस और हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. यदि आप इस साल भारत में लॉन्च हुए सबसे फास्ट और पावरफुल स्पेसिफिकेशन वाले स्मार्टफोन के बारे में जानना चाहते हैं तो इन 5 स्मार्टफोन में से कोई भी ले सकते हैं.

Year Ender 2022 में कौन से स्मार्टफोन रहे टॉप पर

OnePlus 10 Pro: इस फोन की शुरूआत 66,999 रुपये से होती है. यह एक एंड्रॉयड 12 आधारित ColorOS 12.1 पर काम करने वाला फोन है, इसके साथ 6.7 इंच की QHD+ एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1440x3216 पिक्सल है. वनप्लस ने अपना सबसे पावरफुल फ्लैगशिप फोन वनप्लस 10 प्रो 31 मार्च 2022 को भारत में लॉन्च किया. प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का Sony IMX 789 सेंसर है. इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का भी सपोर्ट है.

WhatsApp Group Join Now

Google PIXEL 7 PRO: गूगल पिक्सल 7 प्रो को जिरकोनिका-ब्लास्टेड एल्युमिनियम बॉडी डिजाइन में पेश किया गया. फोन की शुरुआती कीमत 84,999 रुपये है. गूगल पिक्सल 7 प्रो में Tensor G2 प्रोसेसर मिलता है. गूगल ने 6 अक्टूबर को अपने इस साल के सबसे बड़े इवेंट में फ्लैगशिप स्मार्टफोन पिक्सल 7 सीरीज को भारत में लॉन्च किया. गूगल पिक्सल 7 प्रो में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है.

पिछले साल 5G स्मार्टफोन की रही भरमार

iPhone 14 Pro Max: इसमें ए16 बायोनिक प्रोसेसर मिलता है, जो अब तक का बेस्ट स्मार्टफोन प्रोसेसर है. इसमें 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है. नए आईफोन में आईओएस 16 मिलता है. इसमें 6.7 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है. ऐपल ने तीन रियर कैमरे दिए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर ƒ/1.78 है. कैमरे के साथ Smart HDR 4 का सपोर्ट है और नए आईफोन के प्रोट्रेट मोड में 1एक्स, 2एक्स और 3एक्स जूम मिलता है.

Year Ender 2022: बीते साल इन 5 स्मार्टफोन की रही सबसे ज्यादा डिमांड, जानें क्या है इनकी खासियत
vivo x80 pro 5g

Vivo X80 Pro 5G: इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50MP का Samsung ISOCELL GNV सेंसर है. फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस 2K एमोलेड डिस्प्ले है. दूसरा लेंस 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सोनी IMX598 सेंसर है तीसरा लेंस 8MP का पोट्रेट लेंस है. सेल्फी के लिए वीवो एक्स80 प्रो 5जी में 32MP का कैमरा दिया गया है. इसमें 4700mAh की बैटरी है.

Samsung Galaxy S22 Ultra: इसकी शुरुआती कीमत 74,800 रुपये रखी गई थी. इस सीरीज के Galaxy S22 Ultra के साथ एस पेन का सपोर्ट दिया गया है. इस सीरीज के तहत Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए गए. ये 5G फोन है और इसमें 12 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक की स्टोरेज है. प्राइमरी लेंस 108MP का अल्ट्रा वाइड, दूसरा लेंस 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा लेंस 10MP का टेलीफोटो है. चौथा लेंस 10MP का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ 10x ऑप्टिकल जूम है.

इसे भी पढ़ें: ZOOOK Speaker: दमदार साउंडबार से पार्टी में होगा धमाल! New Year बनेगा यादगार, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story