आजकल Whatsapp तो सभी चलाते होंगे. साथ ही अपने दोस्तों के Whatsapp status भी देखते होंगे. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कैसा रहेगा कि आप किसी का स्टेटस देख भी लें और सामने वाले को पता भी न चले. क्योंकि अभी तक तो अगर आप किसी का WhatsApp Status देखते हैं तो तुरंत ही सामने वाले व्यक्ति की Seen लिस्ट में आपका नाम आने लगता है. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी ट्रिक्स के बारे में जिससे आप किसी का स्टेटस भी देख लेंगे और सामने वाले को पता भी नहीं चलेगा.

वैसे तो व्हाट्सऐप आपको कई सुविधाएं देता है. साथ ही प्राइवेसी समेत कई शानदार फीचर्स भी आपकी सहूलिएत के लिए दिए गए हैं. अगर आप भी ऐसा चाहते हैं कि आप सामने वाले शख्स का स्टेटस भी देख लें और उन्हें इस बात की भनक भी ना लगे तो देखिए इस ट्रिक्स को.
तुरंत बंद कर दें Whatsapp status की ये सेटिंग
इस ट्रिक्स में आपको करना ये होगा कि सबसे पहले तो आप अपने Whatsapp के सेटिंग को चेंज करेंगे. इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा. उसके बाद प्राईवेसी सेक्शन में जाकर Read Receipts को डिसेबल करना होगा. इसको करने के बाद अब आप किसी के भी स्टेटस को आसानी से बिना नजर आए देख सकते हैं. ये ट्रिक Whatsapp मेसेज पर भी लागू होती है. जैसे आपको कोई मेसेज भेजता है और आप देख लेते हैं तो सामने वाले के मोबाइल स्क्रिन पर ब्लू टिक हो जाता है. लेकिन इस ट्रिक के बाद अब आप किसी का भेजा हुआ मेसेज भी देख लेंगे और सामने वाले को ब्लू टिक भी नहीं शो होगा.
इन स्टेप्स को करें फौलो
1) सबसे पहले अपने फोन में Whatsapp को खोलें.
2) Whatsapp ओपन होने के बाद राइट साइड में ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे थ्री-डॉट मैन्यू पर टॉप करें और फिर यहां आपको सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करना है.
3) सेटिंग्स में जाने के बाद आपको अकाउंट्स पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपको प्राइवेसी ऑप्शन दिखाई देगा, फिर आपको उसमें जाना है.
4) उसके बाद आपको प्राइवेसी ऑप्शन में जाकर Read Receipt ऑप्शन दिखाई देगा. बस आपको अब इसको डिसेबल कर देना है. अब आप आसानी से इस ट्रिक के जरिए सभी के स्टेटस आराम से देख सकते हैं.
यह भी देखें: Whatsapp Special Trick सब की तरह आप भी Whatsapp के इस फीचर से आ गए है तंग ? बस ये तरीका अपनाएं और हो जाएं टेंशन फ्री