आपका Instagram अकाउंट हो सकता है हैक, जल्दी कीजिए ये काम वरना सारा डाटा हो जाएगा हैक

 
आपका Instagram अकाउंट हो सकता है हैक, जल्दी कीजिए ये काम वरना सारा डाटा हो जाएगा हैक

Instagram एक पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है और पूरी दुनिया में Instagram के करोड़ों यूजर्स है. भारत में भी ये ऐप काफी पसंद किया जाता है. और लगभग हम सभी लोग इस पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब Instagram अकाउंट पर हैकर्स का खतरा मंडरा रहा है ऐसे में हमें जल्द से जल्द अपना अकाउंट सुरक्षित कर लेना चाहिए. अगर आपका अकाउंट गलती से भी हैकर्स के हाथ में चला गया तो आपका सारा डाटा हैक हो सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने Instagram अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं. ये टिप्स आपके अकाउंट की सेफ्टी को तो बढाएगी ही, साथ ही हैकर्स से भी आपके अकाउंट को बचाएगी. आइए जानते हैं.

फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल जरूर करें:

अगर आप Instagram इस्तेमाल करते हैं तो आपको फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल भी जरूर करना चाहिए. आप अपने अकाउंट को सिक्योर करने के लिए 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन लगा सकते हैं जिससे कोई भी दूसरा व्यक्ति आपके अकाउंट में लॉग-इन नहीं कर पाएगा. क्योंकि फिर अकाउंट में लॉग-इन होने के लिए OTP की जरुरत पङेगी और यह OTP आपके मोबाईल नंबर पर आएगा. जिसका फायदा यह है कि कोई दूसरा यूजर बिना आपकी परमिशन के आपके अकाउंट में लॉग-इन नहीं कर सकता.

WhatsApp Group Join Now

Login रिक्वेस्ट को इनेबल रखना चाहिए:

Login रिक्वेस्ट इनेबल करने का फायदा यह है कि, जब भी दूसरा व्यक्ति आपके अकाउंट में लॉगिन करेगा तो आपके पास लॉगिन रिक्वेस्ट आएगी. इस अलर्ट नोटिफिकेशन से आपको पता चलेगा कि किस डिवाइस ने आपके अकाउंट में लॉगिन करने की कोशिश की है और साथ ही उस डिवाइस की लोकेशन का भी आपको पता चल जाएगा. इन लॉगिन रिक्वेस्ट को आप Accept या Reject कर सकते हैं. लेकिन ये आप उसी डिवाइस से कर सकते हैं जिसमें पहले से ही आपका अकाउंट लॉगिन है.

सिक्योरिटी चेकअप:

सिक्योरिटी चेकअप ये बङे काम का फीचर है इसे जरूर इस्तेमाल करना चाहिए. अकाउंट हैक होने की स्थिति में ये फीचर बहुत काम आता है. इस फीचर से आप प्रोफाइल इंफॉर्मेशन को रिव्यू कर सकते है और लॉग-इन एक्टिविटी भी देख सकते हैं. साथ ही रिकवरी कॉन्टैक्ट डिटेल को अपडेट कर सकते हैं और जिन लोगों के साथ में आपने लॉग-इन इंफॉर्मेशन शेयर की है उसे कन्फर्म कर सकते हैं. इसलिए आपको इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि आपकी Instagram अकाउंट सुरक्षित रहे.

मोबाईल नंबर और ईमेल को अपडेट करें:

आपके Instagram अकाउंट में फोन नंबर और ईमेल आईडी लिंक होना बहुत जरूरी है. अगर कभी आपका अकाउंट हैक हो जाये तो आपको खुद को वेरिफाई करना पङेगा, और इसके लिए Instagram आपसे आपके फोन नंबर या ईमेल आईडी पर कॉन्टैक्ट करेगा. इसलिए सबसे पहले आप यह देख लीजिए कि आपके Instagram अकाउंट से ईमेल और फोन नंबर लिंक है या नहीं, अगर नहीं है तो तुरंत अपना फोन नंबर और ईमेल आईडी अपने अकाउंट से लिंक करें.

लॉगइन एक्टिविटी देखें:

आपको अपने Instagram अकाउंट में समय-समय पर लॉगइन एक्टिविटी भी देखनी चाहिए. जिस डिवाइस में आपका अकाउंट लॉग-इन है उस डिवाइस से Instagram ऐप ओपन करें, फिर Settings पर क्लिक करें, फिर आपको Security का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें और फिर Login Activity पर क्लिक करें. वहाँ पर आपको वो सभी डिवाइस दिखेंगे जिनसे आपने कभी लॉग-इन किया था अगर आपको कोई ऐसा डिवाइस दिख रहा है जिससे आपने कभी लॉग-इन नहीं किया, तो उस डिवाइस से लॉग-आउट कर सकते हैं. इस तरह से आप लॉगइन एक्टिविटी की मदद से अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं.

संदिग्ध लगने वाली Activity को तुरंत रिपोर्ट करें:

अगर आपको Instagram पर कोई ऐसी पोस्ट दिखती है जो गलत हो या आपको लगे कि ये पोस्ट लोगों से ठगी कर सकती है तो उस पोस्ट को तुरंत रिपोर्ट करें. पोस्ट में कोई फोटो, वीडियो या रील भी हो सकती है अगर आप Instagram पर कुछ रिपोर्ट करते हैं तो कंपनी आपकी पहचान गुमनाम रखती है जिससे दूसरों को पता ना चले कि ये पोस्ट किसने रिपोर्ट की है. इन आसान टिप्स को फॉलो करके आप अपने Instagram अकाउंट को हैकर्स से सुरक्षित रख सकते हैं.

यह भी पढें: कमाल का फीचर! अब Android यूज़र्स चेहरे के हाव-भाव से कंट्रोल कर सकेंगे स्मार्टफ़ोन, दिव्यांगों को होगा लाभ

Tags

Share this story