आजकल हर दूसरे इंसान के हाथ में आप Smartphone देख सकते हैं. चाहे उनकी इनकम कितनी भी हो उनके हाथ में स्मार्टफोन रहता ही है.अगर हम कहें कि स्मार्टफोन से हमारा अटूट रिश्ता बन गया है तो गलत नही होगा. लेकिन आपने कभी सोचा कि जिस स्मार्टफोन को हम हर वक्त अपने से चिपकाये रहते हैं, वो कितना गंदा है और उसकी सफाई भी जरूरी है.
टॉयलेट सीट से 7 गुना ज्यादा गंदा होता है स्मार्टफोन
कई साल पुराने एक अध्ययन में पाया गया कि औसत मोबाइल फोन टॉयलेट सीट की तुलना में लगभग सात गुना अधिक गंदा होता है. अध्ययन में कहा गया है कि जबकि चमड़े के मामलों में सबसे अधिक बैक्टीरिया होते हैं, यहां तक कि वाइपक्लीन प्लास्टिक के मामलों में भी स्मार्टफोन में शौचालय की सीट पर पाए जाने वाले कीटाणु छह गुना से अधिक होते हैं.

स्मार्टफोन यूज करने वाले लोगों के लिए यह चौंकाने वाली बात है. विशेषज्ञों का मानना है कि फोन इतने गंदे हो जाते हैं क्योंकि उन्हें बाथरूम में ले जाया जाता है, जहां वो शौचालय के हैंडल और सीट में मौजूद कीटाणुओं के संपर्क में आते हैं.
ऐसे करें अपने Smartphone की सफाई
फोन को साफ करना का अच्छा तरीका है मार्केट में मिलने वाले वेट वाइप या टिशू पेपर. इससे आपका फोन काफी साफ हो जाता है और अगर फोन पर किसी तरह के बैक्टीरिया या कीटाणु हैं तो वो भी इससे साफ हो जाते हैंआप चाहें तो अपने फोन की स्क्रीन साफ करने के लिए माइक्रो-फाइबर के कपड़े का उपयोग कर सकते हैं. ये कपड़ा काफी मुलायम होता है और इससे स्क्रीन पर किसी तरह का स्क्रैच नहीं आता.
इसके अलावा एल्कोहल से भी आप अपने फोन की सफाई कर सकते हैं.मुलायम कपड़े को आइसोप्रोफाइल अल्कोहल से सिर्फ हल्का-सा नम करें। ध्यान रहे कि ज्यादा गीला नहीं करना है। अब इस कपड़े से अपने मोबाइल को आगे-पीछे से अच्छी तरह से साफ करें।
ये भी पढ़ें: Geyser Safety Tips- गीजर लगवाना हो सकता है आपके लिए जानलेवा, बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट