YouTube Ads: यूट्यूब के विज्ञापन से हैं परेशान तो आजमाइए ये तरकीब, छोटी सी सेटिंग से हटेगा ऐड, जानें पूरा प्रोसेस

 
YouTube Ads: यूट्यूब के विज्ञापन से हैं परेशान तो आजमाइए ये तरकीब, छोटी सी सेटिंग से हटेगा ऐड, जानें पूरा प्रोसेस

YouTube Ads: वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट यूट्यूब के बारे में सभी लोग जानते हैं। यूट्यूब पर वीडियो देखना काफी आसान होता है। वीडियो के बीच में कभी-कभी विज्ञापन आने लगते हैं जो वीडियो देखने के दौरान मजा किरकिरा कर देते हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि बिना विज्ञापन आप वीडियो देखने तो इसके कई तरीके हैं।

बिना विज्ञापन के YouTube पर कैसे देख सकते हैं वीडियो

आप इस झंझट से फ्री में मुक्ति पा सकते हैं। इसके लिए आपको छोटी सी सेटिंग करनी होगी। अगर आप वेब ब्राउज़र पर यूट्यूब देखते हैं तो एड ब्लॉकर के जरिये आप विज्ञापन को बंद कर सकते हैं। या फिर Adblock For YouTube एक्सटेंशन की मदद से भी आप ऐड्स ब्लॉक कर सकते हैं। गूगल क्रोम पर ये एक्सटेंशन आसानी से मिल जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
YouTube Ads: यूट्यूब के विज्ञापन से हैं परेशान तो आजमाइए ये तरकीब, छोटी सी सेटिंग से हटेगा ऐड, जानें पूरा प्रोसेस

दूसरा तरीका है कि आप यूट्यूब का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। इसे सब्स्क्राइब करने के बाद आप ऐड फ्री एक्सपीरिएंस ले सकते हैं। YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन आप 129 रूपए के चार्ज से शुरू कर सकते हैं। कुछ स्मार्टफोन में फ्री एक्सेस मिलता है जो कि करीब एक साल तक के लिए होता है।

यूट्यूब के वीडियोज का आनंद लेने के लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन सब्सक्रिप्शन है। इसके माध्यम से आपको कई एक्स्ट्रा फायदे भी मिल सकते हैं। इस प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में आपको बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के साथ वीडियो देखने को मिलेगी। ऐड से मुक्ति पाने का यही एक मात्र उपाय है जो सबसे अच्छा है।

इसे भी पढ़ें: Mobile Tracker: अब फोन चुराने वालों की खैर नही, स्विच ऑफ होने के बाद भी ट्रैक होगा फोन, जानें कौन सा एप करना होगा इंस्टाल

Tags

Share this story