Zebroincs Smartwatch: जेब्रोनिक्स ने ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है. इसकी खासियत यह है कि इस स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन माइक और लाउडस्पीकर दिया गया है, जिसके जरिए आप बिना फोन निकाले ही स्मार्टवॉच से बात कर सकते हैं. जेब्रोनिक्स ने इसे सिर्फ 1,999 रुपये है, जिसे आप amazon.in से ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
इसे मेटल फ्रेम के साथ पेश किया गया है, जो देखने में काफी स्टाइलिश लग रही है. इस स्मार्टवॉच में कई फिटनेस फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें ब्लड प्रेशर, हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटरिंग के लिए बिल्ट-इन सेंसर है. यह स्टेप कैलोरी और डिस्टेंस को भी ट्रैक कर सकता है. इसके अलावा वॉच में चुनने के लिए 100+ स्पोर्ट्स मोड हैं. यह स्मार्टवॉच 5 दिनों तक डेटा स्टोर कर सकती है. इसलिए पिछले दिन आपने कितनी कैलोरी बर्न की, इसके लिए कहीं और जांच करने की आवश्यकता नहीं है. यह वॉच 4 बिल्ट-इन गेम्स और 8 मेन्यू UI के साथ पेश की गई है.
Zebroincs Smartwatch

वॉच में 10 बिल्ट-इन वॉच फेस हैं और आप स्मार्टफोन ऐप से 100+ वॉच फेस चुन सकते हैं. यह गूगल असिस्टेंट और एपल सिरी वॉयस असिस्टेंट को भी सपोर्ट करती है. मतलब आप इसे अपनी आवाज के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं. स्मार्टवॉच में 1.7 इंच का चौकोर डिस्प्ले है, जो धूप में भी अच्छा परफॉर्म करता है. यह स्मार्ट फिटनेस वॉच ड्रिप 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. जो आपको ब्लू, बेज, ब्लैक इन सिलिकॉन स्ट्रैप, मेटल स्ट्रैप के साथ ब्लैक और सिल्वर कलर में मिलेगी.
ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें.
ये भी पढ़ें : WhatsApp Update: व्हाट्सऐप पर बदल गया है नंबर सेव करने का तरीका, जानें कैसे काम करेगा ये फीचर