Zebronics Zeb Yoga N3: बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ आ गया स्पलैश प्रूफ नेकबैंड, जानें कीमत

 
Zebronics Zeb Yoga N3: बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ आ गया स्पलैश प्रूफ नेकबैंड, जानें कीमत

Zebronics Zeb Yoga N3: ईयरफोन्स का इस्तेमाल लोग ज्यादातर एक्सरसारज करते समय, जॉगिंग करते या जिम में करते हैं. ऐसे में लोगों के लिए कंफर्टेबल ईयरफोन की बहुत ज्यादा जरूरत होती है. अगर आप आराम से बैठकर गाने सुनना चाहते हैं तो यह काफी अच्छे हैं. अगर स्लो गाने आप सुनते हैं तो आपको इसकी साउंड ठीक सुनाई देगी.

इसमें एक साइड Zebronics की ब्रांडिग दी गई है. यह ग्रे कलर में है. दूसरी तरफ 3 बटन दिए गए हैं जिसमें पावर बटन और वॉल्यूम अप-डाउन बटन हैं. इसी के साथ चार्जिंग पोर्ट है. इसके ईयरपीस मैग्नेटिक और मैटेलिक हैं. इसमें ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है. नेकबैंड को फोन से कनेक्ट करने के बाद आपको दोबारा कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती है. ये अपने आप ही कनेक्ट हो जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Zebronics Zeb Yoga N3 की क्या है कीमत

ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर ये नेकबैंड आपको काफी अच्छे दाम में मिल रहा है. इसकी असल कीमत 3,499 रूपए है लेकिन इसमें आपको 61 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 1,357 रूपए हो जाती है. अगर आप एक्स्ट्रा डिस्काउंट चाहते हैं तो आपके लिए कुछ बैंक ऑफर भी दिए जा रहे हैं, जिसमें एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है.

Zebronics Zeb Yoga N3: बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ आ गया स्पलैश प्रूफ नेकबैंड, जानें कीमत
Zebronics Zeb Yoga N3

इसमें वॉयस अस्सिटेंट सपोर्ट भी मिलता है. साथ ही यह स्पलैश प्रूफ है तो जिम करते समय या एक्सरसाइज करते समय पसीने से यह खराब नहीं होंगे. साथ ही हल्के-फुल्के पानी से भी यह खराब नहीं होगा. नेकबैंड की बैटरी काफी अच्छी है. एक हफ्ते से भी ज्यादा बैकअप देती है.

इसे भी पढ़ें: KL Rahul कौन सा फोन करते हैं इस्तेमाल? हाथ में दिख रहे स्मार्टफोन की खूब हो रही चर्चा, जानें क्या है राज

Tags

Share this story