ZTE Libero 5G 3: अब फोटो खिंचेगी झकास! आ गया 3 कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत

 
ZTE Libero 5G 3: अब फोटो खिंचेगी झकास! आ गया 3 कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत

ZTE Libero 5G 3: मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन उपलब्ध हैं लेकिन लोगों को और भी अच्छे फीचर वाले स्मार्टफोन ही भा रहा है. खबर है कि हाल ही में जापान में ZTE ने एक धांसू स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसका नाम ZTE लिबरो 3 5G ।।। है.

अगर आपको ZTE लिबरो 5G 3 और फीचर्स जानने हैं तो यहां आपको उसकी ही डिटेल्स बताएंगे. हालांकि कंपनी ने इसका खुलासा अभी नहीं किया है लेकिन जल्द ही आपको इसके बारे में पता चल सकता है. लीक हुई जानकारी के अनुसार आपको इसकी डिटेल देंगे.

क्या है ZTE Libero 5G 3 के फीचर्स

ZTE लिबरो 5G 3 में आपको 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगा. फोन के सेंटर में पंच होल भी मिलेगा. इसकी स्क्रीन 2400X1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ मिलेगा. इसमें आपको सिक्योरिटी के तौर पर गोरिल्ला ग्लास लगा मिलेगा और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर लगा मिलेगा. फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट सपोर्ट करेगा.

WhatsApp Group Join Now

ZTE Libero 5G 3: अब फोटो खिंचेगी झकास! आ गया 3 कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत
ZTE

यूनिक डिजाइन के साथ आएगा ये 5G स्मार्टफोन

इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज मिलेगा. इस फोन का डिजाइन काफी यूनिक होगा और ये काफी फ्लैट और स्लिम मोबाइल है. ZTE लिबरो 5G 3 Price की कोई जानकारी सामने नहीं आई है, बस इसके फीचर्स ही लीक हुए. खबर है कि इस फोन की सेल 15 दिसंबर से शुरू होगी और तभी इस मोबाइल का प्राइस सामने आएगा.

सेल्फी लिए मिलेगा शूटर लेंस

ZTE लिबरो 5G 3 में आपको 4120 mAh बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग सपोर्टेड होगी. इस फोन में 3 कैमरों का सेटअप मिलेगा जिसमें 13 एमपी, 2 एमपी का मैक्रो और 2 एमपी का डेप्थ सेंसर लगा होगा. इसमें सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का शूटर लेंस लगा होगा. इसके अलावा इस फोन में 5जी सपोर्ट, ब्लूटूथ, यूएसबी सी टाइप शामिल होगा.

इसे भी पढ़ें: Free Tablet Scheme: मुफ्त में मिल रहा है टैबलेट! अभी उठाएं इस बेहतरीन स्कीम का फायदा, जानें आसान तरीका

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story