Weather Update: देशभर में बीते कुछ दिनों से हो रही मुसीबत की बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। मौसम विभाग (IMD) ने 14 अक्टूबर को भी कई राज्यों में बारिश होने का अनुमान लगाया है। यानी आज भी लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलती दिख रही है।
पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, अंडमान, निकोबार द्वीप समूह के कई इलाकों में जबरदस्त बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का ये दौर आज भी जारी रहेगा. यूपी में कई लोगों के मौत की खबर भी सामने आई है। किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ा है।
यूपी में बारिश से कराह रहे किसान
पिछले चार दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से यूपी में कई लोगों की मौत हुई है. किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। धान, केला, सरसो, गोभी, पालक और धनिए की खेती करने वाले किसानों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। फ्लड अटैक से यूपी के कई जिले कराह रहे हैं
दिल्ली एनसीआर में राहत नहीं
राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से हुई भारी बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिसकी वजह से सुबह-सुबह लोगों ने सर्दी का एहसास किया। बेमौसम बारिश के बाद अब दिल्ली ने कोहरे की चादर ओढ़ ली है। दिल्ली-एनसीआर और यूपी के कई इलाकों में बारिश का अनुमान है।
तमिलनाडु और कर्नाटक में गिरेगा पानी
मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों के दौरान तमिलनाडु में और अगले दो दिनों के दौरान कर्नाटक के कुछ हिस्सों और रायलसीमा में भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है।