comscore
Monday, March 20, 2023
- विज्ञापन -
HomeUncategorizedIRCTC Tour Package: गर्मी में  नॉर्थ ईस्ट की ट्रिप कर देगी आपका मूड फ्रेश, जानिए इस टूर पैकेज से जुड़ी हर जानकारी

IRCTC Tour Package: गर्मी में  नॉर्थ ईस्ट की ट्रिप कर देगी आपका मूड फ्रेश, जानिए इस टूर पैकेज से जुड़ी हर जानकारी

Published Date:

IRCTC Tour Package: सर्दियों के बाद अब गर्मी का मौसम आ गया है। समर वैकेशन के लिए लोग कई तरह की प्लानिंग करते हैं।  भारत में घूमने लायक एक से बढ़कर एक जगहें है। ऐसे में आईआरसीटीसी लगातार देश में मौजूद पर्यटक स्थलों के लिए टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है। अगर आप नॉर्थ ईस्ट की सैर करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। आइए हम आपको इसकी डीटेल्स बताते हैं।

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

पैकेज का नाम- North East Discovery: Beyond Guwahati

पैकेज की अवधि- 14 रात और 15 दिन

ट्रैवल मोड- ट्रेन

डेस्टिनेशन कवर्ड- शिलांग, चेरापूंजी, काजीरंगा और गुवाहाटी

कम बजट में आप शिलांग, चेरापूंजी, काजीरंगा और गुवाहाटी की कई खूबसूरत जगहों पर घूम सकते हैं।

मिलेगी यह सुविधा

1. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।

2. खानेकी सुविधा मिलेगी।

3. घूमने के लिए एसी बस की सुविधा मिलेगी।

4. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क

1AC (Cabin) के लिए

  • . अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको के लिए 1,50,100 रुपये चुकाने होंगे।
  • . वहीं दो लोगों को 1,31,990 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
  • . तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 1,29,400 रुपये का शुल्क देना होगा।
  • . बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 1,24,350 और बिना बेड के 1,21,760 रुपए देने होंगे।

2AC

  • अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको के लिए 1,25,090 रुपये चुकाने होंगे।
  • वहीं दो लोगों को 1,06,990 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
  • तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 1,04,390 रुपये का शुल्क देना होगा।
  • बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 99,350 और बिना बेड के 96,750 रुपए देने होंगे।

ये भी पढ़ें- International Womens Day 2023: IRCTC का महिलाओं को तोहफा, कम पैसों में गोवा घुमने का दे रही है मौका, जानें पूरी डिटेल्स

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Lenovo V15 Laptop: 4GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आ गया सस्ता लैपटॉप, जानें फीचर्स

Lenovo V15 Laptop: अक्सर काम करते समय लैपटॉप स्क्रीन...

Japan के प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कई अहम समझौतों पर लगी मुहर

Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित...

Xiaomi Fan: बस एक आवाज से आपका फैन हो जाएगा ऑन! जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

Xiaomi Fan: गर्मी में ठंडी हवा देने वाला शाओमी...