IRCTC Tour Package: सर्दियों के बाद अब गर्मी का मौसम आ गया है। समर वैकेशन के लिए लोग कई तरह की प्लानिंग करते हैं। भारत में घूमने लायक एक से बढ़कर एक जगहें है। ऐसे में आईआरसीटीसी लगातार देश में मौजूद पर्यटक स्थलों के लिए टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है। अगर आप नॉर्थ ईस्ट की सैर करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। आइए हम आपको इसकी डीटेल्स बताते हैं।
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
पैकेज का नाम- North East Discovery: Beyond Guwahati
पैकेज की अवधि- 14 रात और 15 दिन
ट्रैवल मोड- ट्रेन
डेस्टिनेशन कवर्ड- शिलांग, चेरापूंजी, काजीरंगा और गुवाहाटी
कम बजट में आप शिलांग, चेरापूंजी, काजीरंगा और गुवाहाटी की कई खूबसूरत जगहों पर घूम सकते हैं।
मिलेगी यह सुविधा
1. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
2. खानेकी सुविधा मिलेगी।
3. घूमने के लिए एसी बस की सुविधा मिलेगी।
4. आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
1AC (Cabin) के लिए
- . अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको के लिए 1,50,100 रुपये चुकाने होंगे।
- . वहीं दो लोगों को 1,31,990 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
- . तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 1,29,400 रुपये का शुल्क देना होगा।
- . बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 1,24,350 और बिना बेड के 1,21,760 रुपए देने होंगे।
2AC
- अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको के लिए 1,25,090 रुपये चुकाने होंगे।
- वहीं दो लोगों को 1,06,990 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
- तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 1,04,390 रुपये का शुल्क देना होगा।
- बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ 99,350 और बिना बेड के 96,750 रुपए देने होंगे।