Shocking: प्रेगनेंसी के दौरान नौ महीनों में महिलाओं को खास सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। खासकर जिमशिम और हार्ड कोर वर्कआउट करना पूरी तरह से बंद हो जाता है। प्रेगनेंसी के दौरान महिलाएं केवल लाइट वर्क आउट कर सकती हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर landra.elisabeth नाम से बने पेज पर एक महिला का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में महिला अपना बड़ा सा पेट लिए जिम में हेड स्टंट करती नजर आ रही है। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा कि मैंने यह है हेड स्टंट अपनी पूरी प्रेगनेंसी में किए है और मेरे डॉक्टर ने भी इसके लिए हां किया।
9 महीने की गर्भवती महिला अपने बच्चे की फिक्र छोड़ कर कभी उल्टे तो कभी सीधे होते हुए जिम में एक्सरसाइज कर रही है। यह महिला एक फिटनेस ट्रेनर हैं। जिसका नाम लैंड्रा एलिजाबेथ है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए जिसमें इनकी पहले और अब की कई सारी तस्वीरें मौजूद है।
यह महिला 38 हफ्ते से भी ज्यादा कि प्रेग्नेंट है और इनकी डिलीवरी को सिर्फ एक से डेढ़ हफ्ते का समय बचा है। यानी कि इनका बच्चा कभी भी जन्म ले सकता है, लेकिन दोनों पैरों को हवा में करके हाथों को जमीन पर टिका कर यह महिला जिस तरह से स्टंट करती नजर आ रही है लोगों के पसीने छूट रहे हैं।