fatehpur: घर के बाथरूम में एक-एक कर निकले 60 सांप तो परिवार वालों की अटकी सांसें

 
fatehpur: घर के बाथरूम में एक-एक कर निकले 60 सांप तो परिवार वालों की अटकी सांसें

कोरोना काल में लोग अपना समय घरों में ही व्यतीत कर रहे हैं. ऐसे में अगर कोई छोटा मोटा कीड़ा घर में निकल आए तो लोग उसे आसानी से घर से बाहर कर देते हैं. लेकिन आज फतेहपुर (fatehpur) जिले के बिंदकी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान है. यहां एक घर में पिछले तीन दिनों में छोटे और बड़े लगभग 60 सांप निकल चुके हैं. जिसके कारण परिवार वालों की सांसें अटक गईं. आसपास के लोगों को पता चलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि यह सांप बाथरूम में पाइप के जरिये आ रहे हैं.

जहानाबाद कस्बे के लालूगंज मोहल्ले में गयादीन सोनी रहते हैं. वह अपने परिवार के साथ रहते हैं. उन्होंने बताया कि उनके घर के बाथरूम में रविवार से छोटे और बड़े सांप निकल रहे हैं. यानि कि सांप निकलने का सिलसिला पिछले तीन दिनों से चल रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह सांप जलनिकासी के लिए बने पाइप के रास्ते बाथरूम में पहुंच रहे हैं. आपको बता दें कि रविवार को कुल 17, सोमवार को 35 और मंगलवार को 10 सांप निकले हैं. जिन्हें जंगल में छोड़ा दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

आखिर कहां से आ रहे हैं इतने सांप

पीड़ित गयादीन सोनी ने बताया कि पिछले तीन दिन में बाथरूम से 60 सांप निकल चुके हैं और यह सिलसिला अभी भी जारी है. उन्होंने बताया कि किसी तरह से सांपों को पकड़कर डिब्बे में बंद किया गया तो सोमवार को दोबारा सांप निकलने लगे तो उन्हें भी पकड़कर बंद किया. इसके बाद फिर से मंगलवार की सुबह सांप निकल पड़े. यह देख वह भी हैरान हो गए कि आखिर इतने सांप कहां से आ रहे हैं.

स्थानीय प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

इसके बाद उन्होंने इस मामले की सूचना नगर पंचायत को दी तो वहां वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे और कीटनाशक दवा का छिड़काव किया. लेकिन फिर भी वहां से सांप निकलने बंद नहीं हुए. इसको लेकर स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई गई है. जिससे उसके परिवार को इन सांपों से मुक्ति मिल सके.

ये भी पढ़ें: क्या आप भी पत्रकारिता में अपना करियर बनाना चाहते हैं?

Tags

Share this story