comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeवायरलAlligator Viral Video: हे भगवान! लोहे की बाड़ को तोड़ बाहर आया घड़ियाल, वीडियो देख आपका भी मुंह रह जाएगा खुला

Alligator Viral Video: हे भगवान! लोहे की बाड़ को तोड़ बाहर आया घड़ियाल, वीडियो देख आपका भी मुंह रह जाएगा खुला

Published Date:

Alligator Viral Video: घड़ियाल बेहद खतरनाक जानवर होता है और यह अपने शिकार को जबड़े में दबाकर बड़ी आसानी से मार देता है. घड़ियाल और मगरमच्छ एक ही प्रजाति के होते हैं और दोनों ही जानवर काफी खतरनाक होते हैं. घड़ियाल काफी ताकतवर जानवर होता है और आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक घड़ियाल लोहे की बाड़ को मुड़कर बाहर निकल जाता है. वीडियो देखने के बाद आप की भी आंखें खुली रह जाएंगे.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक घड़ियाल लोहे की बाड़ के सामने आता है और उसके अंदर से निकलने की कोशिश करता है घड़ियाल जैसे ही थोड़ा जोर लगाता है लोहे की सलाखें मुड़ जाती है और वह उसके बीच से निकल जाता है. घड़ियाल की यह ताकत देखने के बाद आप कभी मुंह खुला का खुला रह जाएगा. वीडियो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

देखिए Viral Video

वायरल वीडियो को आप टि्वटर पेज Rex Chapman पर देख सकते हैं. इस वीडियो पर लोग अपने अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई कह रहा है लगता है घड़ियाल जिम जाता है तो कोई बोल रहा है यह तो डायनोसॉर है. आपको बता दें कि घड़ियाल की खाल इतनी मोटी होती है कि इसमें बंदूक की गोली भी नहीं घुस सकती.

ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’

Alok Mishra
Alok Mishrahttp://hindi.thevocalnews.com
आलोक मिश्रा एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि मनोरंजन और लाइफस्टाइल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई ISOMES से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Akshara Singh की कातिल जवानी पर Pawan Singh का आया दिल, दोनों ने किया गजब का रोमांटिक डांस

पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों...

Business Idea: शुरू करें हाई डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Business Idea: अगर नौकरी करते-करते थक गए हैं और...