Anaconda Viral Video: घर में घुसा एनाकोंडा, बालकनी में घूमते हुए वीडियो वायरल

 
Anaconda Viral Video: घर में घुसा एनाकोंडा, बालकनी में घूमते हुए वीडियो वायरल

Anaconda Viral Video: दुनिया में खतरनाक जानवरों की कमी नहीं है, जहरीले सांपों के बारे में सोच कर ही डर लगता है। किंग कोबरा से लेकर करैत तक ऐसे-ऐसे जहर से भरे सांप है जिनका काटा पानी नहीं मांगता, वहीं इन सब से डरावना और विशालकाय है अजगर।अजगर में विष तो नहीं होता लेकिन ये इतना विशाल होता है कि अपने शिकार को सीधे निगल जाता है. हाल में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देख कर सिर चकरा जाए, एनाकोंडा जैसा दिखने वाला एक विशालकाय अजगर एक घर की बालकनी में पहुंच गया है और घरवालों को इसकी खबर तक नहीं।

ट्वीटर पर देखें Anaconda Viral Video

ट्विटर पर सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बेहद विशाल अजगर मकान की बाउंड्री को पार करते हुए बालकनी तक पहुंच जाता है. इस अजगर के साइज को देख आपको फिल्म एनाकोंडा का सीन याद आ जाएगा। डर से भर देने वाले इस वीडियो में अजगर घर की बालकनी में रेंगता नजर आता है. हालांकि आस-पास कोई नहीं दिखता, ऐसा लगता है शायद घरवालों को पता ही नहीं कि वह क्या हो रहा है।

WhatsApp Group Join Now
html

यूजर्स हुए कंफ्यूज- क्या सच में है ये एनाकोंडा

वीडियो को आइएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, इसे कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, 'मैंने कई फोटोशॉप्ड वीडियो देखे थे, लेकिन ये फोटो शॉक्ड है'. दहशत से भर देने वाले इस वीडियो पर 53 हजार से अधिक व्यूज आ चुके हैं, साथ ही 18 सौ से अधिक लाइक्स भी आए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर इसे एनाकोंडा का वीडियो बता रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स इसे एक विशालकाय अजगर बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह अजगर नहीं है, शायद एनाकोंडा'। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'जालीदार अजगर या एनाकोंडा? त्वचा से पता चलता है कि यह एक जालीदार अजगर है, शरीर की मोटाई का कहना है कि यह एक एनाकोंडा है'।

Tags

Share this story