Animal Accident Video: जंगल के बीच कई बार गाड़ी चलाते हुए सामने कोई ना कोई जानवर (Animal Viral Video) आ जाता है. जानवर को बचाने के चक्कर में कई बार खतरनाक एक्सीडेंट भी हो जाता है जिससे जानवर को भी चोट आती है और गाड़ी में बैठे लोगों को भी. ऐसा ही एक वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक गाड़ी के सामने अचानक भालू आ जाता है और गाड़ी भानु से टकरा जाती है. देखिए क्या हुआ इसके बाद.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गाड़ी तेज रफ्तार से सड़क पर जा रही है और अचानक एक भालू रोड पर गाड़ी के सामने आ जाता है और गाड़ी भालू से टकरा जाती है. इस एक्सीडेंट में भालू को भी चोट लगी होगी और गाड़ी में बैठे लोगों को भी क्योंकि गाड़ी काफी रफ्तार में थी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
देखिए Viral Video
— Vicious Videos (@ViciousVideos) December 8, 2022
इस वीडियो को आप ट्विटर पेज Vicious Video पर देख सकते हैं. वीडियो को देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. गाड़ी काफी रफ्तार से भालू से टकराती है जिसके बात पता नहीं चलता कि भालू कहां गया और गाड़ी का क्या हाल हुआ. इस लिए कभी भी जंगल के बीच जब आप गाड़ी चला रहे हो तो उसकी रफ्तार धीमी रखें.
ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’