Ansuna fact: शॉपिंग मॉल में क्यों बजता है धीमा-धीमा म्यूजिक? जानिए इसके पीछे का कारण

 
Ansuna fact: शॉपिंग मॉल में क्यों बजता है धीमा-धीमा म्यूजिक? जानिए इसके पीछे का  कारण

Ansuna fact: शॉपिंग करने का शौकीन तो आज के समय में हर कोई होता है इसलिए आप अक्सर मॉल (Shopping Mall) में खरीदारी करने के लिए भी जाते रहते होंगे. लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि आखिर शॉपिंग मॉल में हल्सा सा म्यूजिक क्यों बजता है जबकि उसमें कोई गाना भी नहीं होता है. अगर आप नहीं जानते हैं ये तो आइए बताते हैं इसके पीछे का विशेष कारण...

Ansuna fact: शॉपिंग मॉल में क्यों बजता है धीमा-धीमा म्यूजिक? जानिए इसके पीछे का  कारण

दरअसल, इसकी पीछे का मेन कारण है कि जब भी हम मॉल में एंट्री लेते हैं तो धीमा धीमा बज रहा गाना हमारे कानों पर इफ्केट करता है जो कि सीधे दिमाग पर असर कर हम relax हो जाते हैं और उनकी चलने की स्पीड कम हो जाती है.

इससे ग्राहक पर काफी असर पड़ता है और वह मॉल में रखी चीजों को बिना जल्दबाजी के आराम से देखता रहता है वो भी बिना घड़ी देखें. इससे ग्राहक शॉपिंग भी अधिक कर पाता है. इस हिसाब से देखा जाए तो मॉल में म्यूजिक बजने का सीधा उद्देश्य ज्यादा सामान बेचने की तरकीब होती है.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं कहां से आता है इंटरनेट? भारत में कौन है इसका मालिक

Tags

Share this story