90 साल की उम्र में दादी ने दौड़ाई कार, बेहतरीन ड्राइविंग देखकर MP के सीएम रह गए भौचक्का

 
90 साल की उम्र में दादी ने दौड़ाई कार, बेहतरीन ड्राइविंग देखकर MP के सीएम रह गए भौचक्का

कहते हैं कि अगर आपके अंदर कुछ सीखने और करने का जुनून है तो उसमें उम्र की कोई बाधा नहीं होती है. व्यक्ति जिस दिन ठान ले उस दिन वह कर के रहता है ये बात देवास (Dewas) जिले की एक दादी मां ने साबित कर के दिखाई है. 90 साल की उम्र में दादी रेशम बाई तंवर ने कार को हाईवे पर इस कदर मारुति 800 कार दौड़ाई कि जनता उसकी फैन हो गई है. इस उम्र में दीदी को कार चलाते हुए देखकर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी भौचक्का रह गए हैं. दीदी की तारीफ में उन्होंने ट्वीट भी किया है.

दरअसल, एएनआई के पत्रकार संदीप सिंह ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर कल यानि बृहस्पतिवार को एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि 90 साल की उम्र में भी एक दादी मस्ती भरे अंदाज में मारुति 800 कार चलाते हुए नजर आ रही हैं. वहीं दादी के साथ में एक व्यक्ति मौजूद दिखाई दे रहा है जो कि उनके पास वाली सीट पर बैठा हुआ है. वहीं दादी ने हाईवे पर तेज रफ्तार में कार चलाकर युवाओं को फेल कर दिया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1440905848935514120

शिवराज सिंह चौहान ने शेयर किया वीडियो

इस वीडियो को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा है कि 'दादी मां ने हम सभी को प्रेरणा दी है कि अपनी अभिरुचि पूरी करने में उम्र का कोई बंधन नहीं होता है. उम्र चाहे कितनी भी हो, जीवन जीने का जज़्बा होना चाहिए!. आपको बता दें कि इस वीडियो को अब तक 23.8 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. साथ ही कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

रेशम बाई को उनके बेटे सुरेश सिंह ने मारुति 800 कार चलाना सिखाया है. कार सीखने में उन्हें 3 महीने लग गए हैंं. फिलहाल परिवार के लोग उन्हें अकेले कार नहीं चलाने देते हैं. इससे पहले करीब 10 वर्ष पूर्व रेशम बाई ट्रैक्टर चलाना सीख चुकी हैं. परिवार ने दादी के लाइसेंस के लिए आवेदन कर दिया है.

ये भी पढ़ें: बस के नीचे दबने के बाद भी बाइक सवार निकल आया सुरक्षित, लोग बोले-‘ये है चमत्कार’

Tags

Share this story