{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Bird Video: ओ तेरी! टिड्डे ने कर दिया छोटी सी चिड़िया के ऊपर हमला, वीडियो देख आपके भी उड़ जाएंगे होश

 

Bird Video: आपने अलग-अलग प्रकार की चिड़िया को देखा होगा और चिड़ियों की आवाज से हम सब की सुबह होती है. दुनिया की सबसे छोटी चिड़िया हमिंग बर्ड है. यह चिड़िया बस एक उंगली के बराबर होती है. लेकिन अगर क्या हो जब एक टिड्डे और चिड़िया के बीच लड़ाई हो जाए? आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक टिड्डा छोटी सी चिड़िया के ऊपर हमला कर देता है.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक टिड्डा लैंप के ऊपर बैठा हुआ है और जैसे ही वहां पर एक छोटी सी चिड़िया आती है टिड्डा उस पर हमला कर देता है. टिड्डा आपने लंबे-लंबे कांटेदार पंजों से छोटी सी चिड़िया को पकड़ लेता है और देखते ही देखते उसे मार देता है. यह वीडियो काफी हैरान कर देने वाला है कि एक टिड्डा एक चिड़िया को मार रहा है.

देखिए Viral Video

इस वीडियो को आप one Earth one life नाम के इंस्टाग्राम पेज पर देख सकते हैं. वीडियो में एक बार को ऐसा लगता है कि चिड़िया अपने आपको बचा लेगी लेकिन टिड्डा उसे अपने पंजों में ऐसे जकड़ता है कि वह अपने आप को छोड़ा ही नहीं पाती. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है और लोग इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बंदा कर रहा था रिपोर्टिंग तभी हाथी ने कर दी ऐसी चकल्लस, वीडियो देख पक्का छूट जाएगी हंसी