Buffalo Attack Video: इंडिया की सड़कों पर गाड़ियों से ज्यादा गाय और भैंस देखने को मिल जाती हैं. गाय भैंस है काफी सीधे जानवर होते हैं और बहुत ही कम इंसानों को नुकसान पहुंचाते हैं लेकिन जब एक बार यह पागल हो जाए तो इनसे दूर ही रहना चाहिए. आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक भैंस ने दुकान के बाहर तांडव मचाया और एक बूढ़े चाचा बड़ी मुश्किल में अपनी जान बचा पाए.
वायरल वीडियो में अब देख सकते हैं कि दुकान के बाहर काफी शांति का माहौल है. अचानक से वहां पर एक भैंस आ जाती है और तांडव मचाने लगती है. पहले भैंस एक औरत को हवा में उछाल दी है उसके बाद भैंस एक बच्चे को टक्कर मारती है. एक आदमी घर से निकलकर औरत को अंदर खींच लेता है लेकिन एक बूढ़े चाचा भैंस की नजरों में पड़ जाते हैं. भैंस चाचा के ऊपर हमला करती है लेकिन किसी ना किसी तरीके से चचा अपनी जान बचा लेते हैं.
देखिए Viral Video
इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम पेज sachin.raghav.naruli पर देख सकते हैं. वीडियो में अब देख सकते हैं कि जब तक बूढ़े चाचा दुकान में छुप नहीं जाते तब तक यह भैंस उन पर हमला करती रहती है. अगर चाचा दुकान के अंदर नहीं घुसने तो यह भैंस उनकी जान ही ले लेती. इसीलिए रोड पर ऐसे जानवरों से बच कर रहना चाहिए.
ये भी देखें: Viral Video: जुगाड़ू गिटार से बंदे ने निकाली ऐसी सरगम कि लोग रह गए दंग, क्या आपने देखा यह लाजवाब वीडियो?