Aligarh Bull Attack: सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिन्हे देखकर कई बार दिल सहम जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से। जहां आवारा सांड का कहर देखने को मिला. जहां एक सड़क पर सामने से आ रही 4 वर्षीय मासूम को पहले तो सामने खड़े सांड ने उठाकर पटक दिया फिर उसे रौंद दिया. 4 वर्षीय मासूम पर सांड के हमले की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई जब अब तेजी के साथ वायरल हो रही है।
धनीपुर मंडी का मामला
घटना अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र अंतर्गत धनीपुर मंडी का है जहां एक आवारा सांड द्वारा 4 वर्षीय बच्चे को रौंदने का मामला सामने आया है। वहीं घटना के बाद घायल बच्चे के परिजन व राहगीर युवक द्वारा बच्चे को जैसे-तैसे बचा कर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. पूरे मामले की जानकारी देते हुए इलाके के रहने वाले विनय माथुर ने बताया कि 4 वर्षीय एक बच्चा रास्ते पर खड़ा था। इसी दौरान एक आवारा सांड सामने से आ गया औक बच्चे को देखते ही उसके उपर हमला कर दिया पहले तो बच्चे को उठाकर पटक दिया और फिर बच्चे के ऊपर बैठ गया।
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा- डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, एक व्यक्ति की मौत